अमरावती

आज से चलाई जाएगी फेस्टिवल ट्रेन

नव वर्ष में रेल प्रशासन ने दी यात्रियों को राहत

अमरावती/दि.30 – कोरोना के बाद से गडबडाई रेलवे सेवा अभी भी सुचारु नहीं हुई है. इस बीच रेलवे बोर्ड ने फेस्टिवल गाडियों को 30 जनवरी 2021 तक समयवृद्धी दी है. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी. इससे पहले फेस्टिवल गाडियों को दिसंबर अंत तक ही दौडने का फैसला लिया गया था. बडनेरा रेलवे स्टेशन पर फेस्टिवल गाडियों को स्टापेज दिया गया है. फिलहाल अमरावती रेलवे स्टेशन से पुणे एक्सपे्रस, तिरुपति एक्सपे्रस दो गाडियां ही दौड रही है. बाकी रेलवे गाडियां बडनेरा रेलवे स्टेशन से दौड रही है. फेस्टिवल गाडियों से आरक्षण का टिकट लेकर ही यात्रा की जा सकती है. इतना ही नहीं तो कोरोना नियमावली का पालन करने की अनिवार्यता भी यात्रियों पर डाली गई है.
रेलवे बोर्ड द्वारा जिन गाडियों को समय वृद्धी दी गई है, इनमें एलटीटीवी-हावडा, नगपुर -मंडगांव, ओखा-हावडा, पोरबंदर-हावडा, विशाखापट्टनम-एलटीटीवी, हटिया एलटीटीवी, जीआईएमबी- पुरी, अहमदाबार-पुरी, ओखा-पुरी, हावडा-अहमदाबाद, हावडा-मुंबई, पुणे-नागपुर, मुंबई-गोंदिया, पुणे-नागपुर, पुणे-अजनी, अमरावती-पुणे, कोल्हापुर, चेन्नई-अहमदाबाद, को 30 जनवरी तक समृद्धी मिली है.
भुसावल से नागपुर, अमरावती से नागपुर, बडनेरा से भुसावल, बडनेरा से बल्लारशा के दौरान दौडने वाली पैसेंजर गाडियों की प्रतीक्षा कब तक करनी होगी, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस, अमरावती-नागपुर इंटरसिटी का इंतजार किया जा रहा है. मध्य रेलवे में सर्वाधिक आय देने वाली अमरावती-मुंबई की प्रतीक्षा बेसब्री से की जा रही है.

Related Articles

Back to top button