मार्च माह में रहेगी पर्व एवं त्यौहारों की धूम
होली, नवरात्र, रामनवमी व हनुमान जयंती की रहेगी धूम
* विभिन्न सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन
अमरावती/दि.2 – जारी मार्च माह के दौरान एक के बाद एक कई पर्व एवं उत्सव पड रहे है. इसके साथ ही इस माह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता रहेगा. जिसके चलते पूरे महिने भर पर्वों की धामधूम रहने के साथ-साथ उमंग एवं उल्लास का वातावरण बना रहेगा. जिसकी शुरुआत एक तरह से कल 1 मार्च से शुुरु हुए कृषि महोत्सव से हो गई है. जो स्थानीय सायंस्कोर मैदान पर आयोजित किया गया है. आगामी 5 मार्च तक चलने वाले इस कृषि महोत्सव में जिले सहित समूचे संभाग से वास्ता रखने वाले किसान हिस्सा ले रहे है. ऐसे में वहीं अब आगामी पर्वों, त्यौहारों व आयोजनों की प्रतीक्षा की जा रही है. ऐसे में मार्च माह ‘अमरावती सिटी कैलेंडर’ बेहद ‘बिझी शेड्यूल’ वाला रहेगा.
– 5 मार्च
अभा आंबेडकरी साहित्य व संस्कृति महामंडल से संलग्न ‘आशय’ संस्था द्बारा सुबह 11 बजे भीम टेकडी स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन में गजल सम्मेलन का आयोजन.
– 6 मार्च
श्री अंबादेवी व श्री एकवीरा देवी मंदिर में शाम 6 बजे मन्नत के नारियलों की होली.
– 7 मार्च
धुलीवंदन निमित्त शहर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन.
– 8 मार्च
विश्व महिला दिवस के निमित्त सुबह 8 बजे शहर में महिलाओं की बुलेट रैली
शाम 7 बजे मनपा द्बारा संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम.
– 10 मार्च
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती उपलक्ष्य में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) द्बारा शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन.
शिव जयंती निमित्त विविध राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों द्बारा शहर में शाम 5 बजे दुपहिया रैली का आयोजन.
– 12 मार्च
संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में शाम 6 बजे बॉलीवूड धमाका कार्यक्रम का आयोजन.
– 21 मार्च
श्री क्षेत्र सावंगा विठोबा में श्री अवधूत कृष्णाजी महाराज संस्थान में शाम 4 बजे चंदन उटी सहित विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन.
– 22 मार्च
गुडी पाडवा पर्व निमित्त सुबह 5 बजे मानसरोवर लॉन में पाडवा पहाट कार्यक्रम का आयोजन.
श्री अंबादेवी व श्री एकवीरा देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रोत्सव निमित्त घट स्थापना व महाप्रसाद वितरण.
सावंगा विठोबा में श्री विठोबा व श्री कृष्ण अवधूत महाराज संस्थान की जत्रा, 72 फीट उंचे खंबों पर नया खोल चढाने की होगी धार्मिक विधि.
– 30 मार्च
श्री राम नवमी निमित्त शहर के विविध क्षेत्रों से भव्य दिव्य शोभायात्राओं का आयोजन.