अमरावती

त्यौहार व कोरोना की पार्श्वभूमि पर सप्ताहभर का अवकाश

अब सोमावार को ही खुलेंगे न्यायालय के दरवाजें

  • मुंबई उच्च न्यायालय ने जारी किए आदेश

अमरावती/दि.13 – शहर में बढते कोरोना प्रादुर्भाव को लेकर पिछले दो माह से दहशत निर्माण हो चुकी है. कोरोना को लेकर जमकर हडकंप मचा हुआ है. न्यायालय के अधिकतम वकील व कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके है, इसकी वजह से व वहीं इसी सप्ताह गुढी पाडवा व आंबेडकर जयंती के अवसर पर दो दिन के अवकाश के साथ ही आगामी गुरुवार से लेकर शनिवार तक जिला न्यायालय बंद करने का फैसला लिया गया है. जिसे लेकर इस सप्ताह अदालत की कार्रवाई पूरी तरह से बंद रहेगी अब सीधे 19 अप्रैल सोमवार को ही अदालत के दरवाजें खोले जाएंगे यह आदेश सोमवार को मुंबई उच्च न्यायालय के निरीक्षण रजिस्ट्रार दिनेश सुराणा द्बारा जारी किए गए है.
ज्ञात रहे कि, कोरोना महामारी का प्रादुर्भाव जंगल की आग की तरह चारों ओर फैल गया है, अब अदालत की चौखट पर भी कोरोना ने दस्तक दी है. अदालत में आरोपियों को हाजिर करने के पहले ही कोरोना जांच अनिवार्य की गई है. संक्रमण की बढती गति से अनेक वकील भी बाधित हुए दिखाई दिए थे. जिसके चलते पिछले महीने ही अदालत की कार्रवाई रोक दिए जाने की हलचल शुरु हो चुकी थी. इस तरह बीते सोमवार 12 अप्रैल को अदालत बंद रखने के लिए आदेश दिए गए थे. किंतु 13 व 14 अप्रैल को गुढी पाडवा तथा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में सरकारी अवकाश प्रतिवर्ष की तरह घोषित है. परंतु सोमवार को मुंबई हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार निरीक्षक दिनेश सुराणा ने आदेश जारी करते हुए आगामी 15 से 17 अप्रैल तक अदालत बंद रखने के आदेश दिए है. जिससे एक सप्ताह तक अदालत का कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा अब सीधे सोमवार यानि 19 अप्रैल को ही अदालत के दरवाजें खुलेंगे.

Related Articles

Back to top button