अमरावती/दि.5 – एडिफाय स्कूल में कक्षा आय-के एक से दसवीं तक के विद्यार्थियों की स्कूल 3 जुलाई से खोली गई. प्रथम दिवस विद्यार्थी बडे ही उत्साह तथा उमंग के साथ स्कूल पहुंचे. विद्यार्थियों का स्वागत बडे ही भव्य तरीके से किया गया. दीर्घकाल के ग्रीष्मावकाश के पश्चात जब विद्यार्थी स्कूल पहुंचे, तो वहां स्कूल के शिक्षकों तथा सभी कर्मचारियों ने मिलकर उनका तिलक किया व पुष्पों की वर्षा के साथ-साथ उपहार देकर बडे ही आनंदमय वातावरण में उनका स्वागत किया.
वहीं आय-के एक के अभिभावकों के लिए अपने नन्हे-मुन्नों को स्कूल जाते हुए देखना सचमुच अलग ही अनुभव था. उनकी आंखों में खुशी के आंसू झलक उठे. इस अवसर पर विद्यार्थियों तथा अभिभावकों ने भी अपनी खुशी दर्शाई. स्कूल का संपूर्ण प्रांगण ही ऐसी जगह है जहां विद्यार्थियों को संस्कारी और सुशिक्षित बनाया जाता है. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक प्राचार्य डॉ. जैकब दास सर ने विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई दी तथा उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन के महत्व से अवगत कराया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एडिफाय स्कूल के सभी सदस्यों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया. इस अवसर पर देवी एजुकेशन सोसायटी के चेअरमन पूरणलाल हबलानी, स्कूल के डायरेक्टर शिवारामा कृष्णा सर, संस्था की प्रमुख सदस्या पल्लवी चकिलाला मैडम, संस्था के प्रमुख सदस्य रवि इंगले ने सभी बच्चों को बहुत-बहुत बधाई दी तथा उनके उज्वल भविष्य के लिए कामना की.