अमरावती

फॉयबर रेडियम स्पीडब्रेकर लगाए जाए

पूर्व पार्षद शेख हमीद शद्दा की मांग

अमरावती/दि.8 – प्रभाग क्रंमाक 15 स्थित मस्जिद के पास और नागोबा चौक पानी की टंकी के पास यहां पांच जगहों पर फायबर रेडियम स्पीडबे्रकर लगाए जाए ऐसी मांग पूर्व पार्षद शेख हमीद शद्दा ने मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे से की है.
उन्होंने इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को सौंपा. निवेदन में कहा गया है कि इतवारा बाजार से लेकर मस्जिद के पास नागोबा चौक पानी की टंकी से पेट्रोल पंप वलगांव रोड की ओर यह रास्ता जाता है यहां पर छोटे बच्चों और महिलाओं तथा विद्यार्थियों का आना-जाना होता है. इस रास्ते से फोरव्हिलर वाहन भी गुजरते है. जिसकी वजह से इस रास्ते पर दुर्घटना की संभावना हो सकती है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल यहां स्पीडब्रेकर लगाए जाए ऐसी मांग पूर्व पार्षद शेख हमीद शद्दा व्दारा निवेदन सौंपकर की गई.

Back to top button