कोंडेश्वर टी पाईंट पर भीषण हादसा, कार में सवार युवक-युवती की मौत
ट्रक को कट मारने के बाद खडे वाहन से जा भिडी कार
* इर्विन अस्पताल में दोनों मृतको के परिजन आपस में भिडे
* मृतक युवती के परिजनों ने मचाया जमकर हंगामा
अमरावती/ दि. 19- समीपस्थ कोंडेश्वर टी पाईंट से गुजरनेवाले सुपर एक्सप्रेस हाईवें पर आज सुबह एक तेज रफ्तार बलोनो कार ने सडक से गुजर रहे ट्रक को जोरदार कट मारी. उसके बाद यह कार अनियंत्रित होकर सडक पर खडे एक वाहन से जा टकराई. जिसके चलते कार में सवार 19 वर्षीय आदित्य अखिलेंद्र विश्वकर्मा तथा 17 वर्षीय नाबालिग युवती की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों ही मृतक सुतगिरणी रोड स्थित शिवाजी नगर परिसर के निवासी बताए गए. हादसे की जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का पंचनामा करते हुए युवक-युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए इर्विन अस्पताल के शवागार पहुंचाया गया. इस समय तक दोनों मृतको के परिजन भी इर्विन अस्पताल में पहुंच चुके थे और एक दूसरे के आमने-सामने आते ही दोनों ही पक्ष आपस में उलझ पडे. इस समय मृतक युवती के परिजनों ने मृतक युवक के शव को कथित तौर पर लात मारने के साथ ही युवक के परिजनों के साथ धक्का-मुक्की भी की. जिससे घबराकर मृतक युवक के परिजन तत्काल कोतवाली थाने की शरण में पहुंचे. वहीं इस बीच मृतक युवती के पिता ने इस घटना को लेकर कार चालक आदित्य अखिलेन्द्र विश्वकर्मा के खिलाफ बडनेरा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई.
थाने में दर्ज रिपोर्ट एवं मिली जानकारी के मुताबिक शिवाजी नगर परिसर में रहनेवाली 17 वर्षीय नाबालिग युवती स्थानीय शिवाजी साइंस कॉलेज की कक्षा 11 वीं की छात्रा थी और आज सुबह हमेशा की तरह उसके पिता ने उसे कॉलेज जाकर छोडा था. जहां से वह शिवाजी नगर परिसर में ही रहनेवाले आदित्य विश्वकर्मा की बलोनो कार क्रमांक एम.एच. 34/ बीआर 1495 में आदित्य के साथ सवार होकर निकली और आदित्य ने उसे कोंडेश्वर की ओर ले जा रहा था. इसी समय कोंडेश्वर फाटे के पास आदित्य ने अपनी कार से एक ट्रक को कट मारी. लेकिन इस चक्कर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और थोडी दूर पर रास्ते के किनारे खडे ट्रक क्रमांक एम.एच. 34 बी.जी. 3081 से पीछे से जा टकराई. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार आदित्य विश्वकर्मा तथा नाबालिग युवती की भी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा. अब दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला शवागार भिजवाया गया. वही इस समय तक दोनों मृतको के परिजनों को भी इस हादसे की सूचना दे दी गई थी. ऐसे में दोनों के रोते बिलखते परिजन इर्विन अस्पताल में पहुंचे. जहां पर अपने बच्चों के शव देखकर दोनों परिवारों का शोक व संताप बढ गया. इस समय मृतक युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने इससे पहले भी आदित्य को कई बार अपनी बेटी से दूर रहने के लिए समझाया था. लेकिन आदित्य हमेशा ही उनकी बेटी के पीछे पडा रहता था और आज सुबह भी आदित्य ही उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर कॉलेज से घुमाने हेतु अपनी कार में लेकर गया और आदित्य द्बारा लापरवाही के साथ कार चलाने की वजह से यह हादसा घटित हुआ. जिसमें आदित्य के साथ ही उनकी बेटी भी मारी गई.
यह आरोप लगाने के साथ ही युवती के परिजनों ने आदित्य के शव पर लात घुसे बरसाने का प्रयास किया साथ ही विश्वकर्मा परिवार के लोगों के साथ मारपीट व धक्कामुक्की भी की गई. जिसकी वजह से विश्वकर्मा परिवार ने तुरंत ही कोतवाली पुलिस की शरण ली और मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तुरंत ही इस मामले में हस्तक्षेप किया. इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु शवागार में भिजवाया गया.