अमरावती/दि.8– स्थानीय वडाली परिसर से थोडा आगे एसआरपीएफ कैम्प के सामने आज सुबह 9 बजे के आसपास आमने-सामने से आ रहे दो दुपहिया वाहनों के बीच जबर्दस्त टक्कर हुई. जिसमें दोनों दुपहिया चालक बुरी तरह से घायल हो गये. साथ ही दोनोें वाहनों का काफी बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. दोनों घायलों को इलाज हेतु शहर के निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां पर एक की हालात बेहद गंभीर बतायी जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक चांदूर रेल्वे निवासी मंगेश गावंडे आज सुबह अस्पताल में भरती अपने किसी रिश्तेदार को देखने हेतु दुपहिया पर सवार होकर चांदूर रेल्वे से अमरावती आ रहे थे. इसी समय विपरित दिशा से आ रहे तेज रफ्तार दुपहिया चालक ने एक स्कुल बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया और संतुलन बिगड जाने की वजह से वह सीधे मंगेश गावंडे की दुपहिया से आकर भिड गया. इसके साथ ही मंगेश गावंडे और वह दुपहिया चालक असंतुलित होकर अपने-अपने वाहनों से नीचे गिर पडे और दोनों को ही काफी गंभीर चोटें आयी. साथ ही दोनों के वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. यह हादसा होते ही एसआरपीएफ कैम्प के पुलिस जवान तुरंत सहायता के लिए दौडे तथा दोनों घायलों को तुरंत ही अस्पताल में भरती कराया गया.