अमरावती

भीषण आग : सौभाग्य से बची किसानों के गेहूं की फसल

कुरुम रेलवे स्टेशन परिसर की बड़ी अनहोनी टली

मुर्तीजापुर/ दि.28 – मुर्तीजापुर तहसील अंतर्गत आने वाली ग्रामपंचायत कुरूम यहां से समीप ही ़कुरुम रेलवे स्टेशन पर कल सोमवार 27 मार्च को दोहपर एक बजे करीब अचानक लगी. आग से दो किसानों के खेत मे खड़ी गेंहू की फसल जलने से बच गई. जिसके चलते किसानों ने भगवान का लाख लाख शुक्रिया अदा किया.
मिली जानकारी के अनुसार मधापुरी के किसान संतोष गांजरे का खेत कुरुम रेलवे स्टेशन बस्ती के समीप है. जिसमे उन्होंने इस वर्ष 3 एक्कड़ में गहु की फसल बोई थी. उनके लगते ही कुरुम रेलवे स्टेशन निवासी प्रवीण गुजर का 4 एकड गेहूं की फसल काटकर ढेर लगा हुआ था और करीब ही रेलवे स्टेशन बस्ती को लगते ही मछिन्दर गायकवाड़ के 3 एकड खेत में गेहूं की फसल खड़ी थी. संतोष गांजरे ने कुछ दिन पहले ही अपनी गेहूं की फसल काटकर घर ले गए थे. कल दोहपर गांजरे के खेत में अचानक लगी आग ने भयानक रूप धारण करते हुवे बगलवाले प्रवीण गुजर एवं मछिन्दर गायकवाड़ के खेत तक पहुच गई.परन्तु रेलवे स्टेशन वासियों की सर्तकता से दोनों किसानों की गेहूं की फसल सौभाग्य से बच गई और कुरुम रेलवे स्टेशन पर बड़ा अनर्थ टल गया. अगर यह आग रेलवे स्टेशन बस्ती तक पहुंच जाती तो कई गरीबों के घर जलकर खाक होने की संभावना थी.

Related Articles

Back to top button