अंजनगांव बारी के जंगल में भीषण आग

अंजनगांव बारी/ दि.16 – यहां से समीपस्थ सतपुडा के वादियों में कोंडेश्वर परिसर से करीब डेढ किलोमीटर दूर अंजनगांव बारी के उत्तर-पूर्व दिशा में स्थित पहाडी जंगल में आग लग गई. रात 11 बजे यह आग कैेसे लगी यह पता नहीं चल पाया. तापमान बढ जाने के कारण आग लगने की चर्चा है.
राणामाय टेकडी, गैबीशह दरगाह परिसर में आग लगी. जंगल के पेड व घास जलकर खाक हो गया. सौभाग्य से किसी तरह की जनहानी नहीं हुई. टेकडी परिसर में रहने वाले बेडे के धनगर व किसानों में आग को देखकर भगदौड मच गई. गांववासियों की काफी मेहनत के बाद आग पर काबु पाया गया. इस ओर वन विभाग ध्यान नहीं दे रहा, ऐसा आरोप गांववासियों ने लगाया.

Back to top button