अमरावतीमुख्य समाचार

दिपोरी में लगी भीषण आग

जानकारी मिलते ही पहुंचे विधायक अडसड

अमरावती/दि.30– धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत दिपोरी गांव में आज मारोतीराव टाले नामक व्यक्ति के मवेशी गोठे में अचानक आग लग गई. जिसमें 3 दुधारू गायों सहित कुछ जानवरों की जलकर मौत हो गई. साथ ही बडे पैमाने पर कृषि संबंधी साहित्य और पूरा गोठा जलकर खाक हो गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड तुरंत ही दिपोरी गांव पहुंचे तथा उन्होंने पटवारी व तहसीलदार को घटना का पंचनामा करते हुए प्रभावित व्यक्ति को तुरंत नुकसान भरपाई देने का निर्देश दिया.
बता देें कि, जिस समय दिपोरी गांव में यह अग्निकांड हुआ, उस समय विधायक प्रताप अडसड अपने निर्वाचन क्षेत्र में पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के साथ दौरा करते हुए विभिन्न विकास कामों का भुमिपूजन करवा रहे थे. परंतू जैसे ही उन्हें इस अग्निकांड की जानकारी मिली, वैसे ही वे अपने दौरे को बीच में ही छोडकर दिपोरी गांव के लिए रवाना हुए.

Back to top button