अमरावतीमुख्य समाचार

बडनेरा में किराणा और मोबाईल शॉपी में भीषण आग

लाखों रुपए का नुकसान, आज सुबह की घटना

अमरावती/दि.11- बडनेरा शहर के यवतमाल रोड स्थित मालीपुरा के पास किराणा दुकान और मोबाईल शॉपी मेंं भीषण आग लगने से 30 लाख रुपए का नुकसान हो गया. इस आग से दोनों दुकान जलकर राख हो गई. यह घटना शुक्रवार की सुबह 6.30 बजे के दौरान घटी.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा शहर के यवतमाल रोड स्थित नई बस्ती परिसर के मालीपुरा और हमालपुरा के पास बडनेरा सिंधी कैम्प निवासी अनूप कन्हैय्या गनवानी (34) और रवि कन्हैय्या गनवानी (39) नामक दोनों भाईयों की किराणा व मोबाईल की दुकान है. हर दिन की तरह दोनों भाई गुरुवार की रात 10.30 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे. शुक्रवार को सुबह 6.30 बजे के दौैरान अनूप गनवानी की किराणा दुकान से परिसर में रहनेवालेे श्याम वामनराव पवार को धुआं निकलता दिखाई दिया. उसने तत्काल क्षेत्र के नागरिकों को इसकी जानकारी दी. घटनास्थल पर नागरिक बड़ी संख्या में जमा होने लगे थे. दुकान संचालक को घटना की जानकारी देकर किशोर पवार नामक व्यक्ति ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. देखते ही देखते दुकान से आग की लपटें निकलने लगी और इस आग ने किराणा दुकान से सटी रवि गनवानी की मोबाईल शॉपी को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. नागरिकों ने दुकान के शटर तोड़कर आग को काबू में करने का प्रयास किया. साथ ही दुकान से सटकर स्थित अशोक शिंदे के परिवार के सदस्यों को नागरिकों ने बाहर निकालकर उनकी जान बचाने में सफलता प्राप्त की. कुछ ही समय में दमकल कर्मी घटनास्थल आ पहुंचे और उन्होंने आग को काबू में करने के प्रयास शुरु किये. दो घंटे की मशक्कत के बाद इस आग को काबू में कर लिया गया. लेकिन तब तक किराणा दुकान में रखी नकद राशि, पूरा अनाज और फर्निचर जलकर राख हो गया. इसी तरह रवि गनवानी की मोबाईल शॉपी में रिपेरिंग के लिये आये अनेक मोबाईल और नये मोबाईल सहित पूरी दुकान जलकर राख हो गयी. दोनों भाईयों का करीबन 30 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. यह आग शार्टसर्किट से लगी रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है. घटनास्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का दल भी आ पहुंचा था. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button