पुसला के घर में भीषण आग
मालिक का बेटा आग में झूलसा

* घर की सामग्री जलकर खाक
* गांववासी व दमकल दल ने पाया आग पर काबु
पुसला/ दि.16– पुसला निवासी पुंडलिकराव डहाके के घर में देररात 1.30 बजे अचानक आग लग गई. इस आग में घर की सारी सामग्री जलकर खाक हो गई. इस दौरान आग में उनका बेटा झूलस गया. गांववासियों ने परिवार के सदस्यों को जैसे-तैसे बाहर निकाला, जिससे जीवित हानी टल गई. गांववासी व दमकल दल ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबु पाया, परंतु तब तक सारी सामग्री जलकर खाक हो चुकी थी.
देर रात के समय घर में आग लगने का ऐहसास होते ही परिवार के सदस्य नींद से उठ गए और जोरों से चिखपुकार शुरु की. आसपडोस के गांववासियों ने सबसे पहले घर के सदस्यों को बाहर निकालने में सहायता की. इसके बाद दमकल विभाग के दल की सहायता से आग पर काबु पाया गया. मगर तब तक घर का अनाज, घर में लगे बास, कपडे, वाशिंग मशीन समेत घर की सारी सामग्री जलकर खाक हो गई. आग बुझाने के चक्कर में पुंडलिक डहाके का बेटा पंकज भी बुरी तरह से झूलस गया. उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. गांववासियों ने आगपीडित पुंडलिकराव डहाके के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.