अमरावती

दौडती कार में लगी भीषण आग

चालक की सतर्कता से बडी अनहोनी टली

अमरावती/ दि. 13- बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के जूनी बस्ती में दौडती कार में अचानक भीषण आग लगी. चालक की सतर्कता से कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकले. जिससे बडी अनहोनी टल गई. यह घटना कल शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे घटी.
जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एम.एच. 27/ ए.सी.- 6529 अमरावती से बडनेरा की ओ जा रही थी. इस दौरान कार के बोनट से धुआं उठने लगा. यह देखकर चालक ने शुक्रवार के बाजार के समीप कार रोकी और कार में सवार सभी लोगों को तत्काल बाहर निकाला. देखते ही देखते कार से आग की बडी लपटे उठने लगी. जिसमें कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.

Back to top button