
धारणी/ दि. 4- मेलघाट क्षेत्र में गर्मी का पारा बढते ही जंगल और गांव कसबों में आग लगने की घटनाएं बढने लगी है. बीते गुरुवार की देर रात साद्राबाडी की दो झोपडियों में भीषण आग लगी. उस आग में दोनों ही घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. जीवनावश्यक वस्तुओं के साथ घर जल जाने के कारण 10 लोग बेघर हो गए.
धारणी से 13 किलोमीटर दूर साद्राबाडी गांव में रात 12 बजे हिरालाल पटोरकर के मकान में आग लग गई. देखते ही देखते यह आग ने रौद्ररुप धारण किया और पडोसी गना केलकर की झोपडी को भी आग ने अपने आघोश में भर लिया. आग की खबर मिलते ही धारणी नगर पंचायत दमकल विभाग का दल मौके पर पहुंचा, परंतु तब तक दोनों झोपडियां जलकर खाक हो गई. आग पर काबु पाने के लिए नंदकुमार पटोरकर, बंटी कस्तुरे, विजय पटोरकर, राजेंद्र सोनी, पन्नालाल वाघमारे, आकाश राजनेकर, बाल्या पटोरकर, नितेश पटोरकर, पुनमचंद, हुकूम घुमारे, गोविंद भिलावेकर, गजु खंडेलवाल, दीपक सोनी ने काफी मेहनत की. शार्टसर्कीट की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. इस आग के कारण दोनों परिवार के 10 लोग बेघर हो गए है. उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए, ऐसी मांग गांववासियों व्दारा की जा रही है.