अमरावतीमुख्य समाचार

सालोरा झोपडपट्टी में भीषण आग

5 मकान पूरी तरह से जलकर खाक

* दमकल के 9 वाहनों से पाया गया आग पर काबू
अमरावती/दि.27 – समीपस्थ माहुली जहागिर के पास स्थित सालोरा गांव की झोपडपट्टी में आज सुबह करीब 11.30 बजे के आसपास अचानक ही भीषण आग लग गई. जिसने देखते ही देखते 5 घरों को अपनी चपेट में लेते हुए पूरी तरह से जलाकर खाक कर दिया. सौभाग्य से इस अग्निकांड में कोई भी जनहानी नहीं हुई. क्योंकि इस वक्त इन घरों में रहने वाले लोग काम के लिए बाहर गए हुए थे. इस अग्निकांड की खबर मिलते ही दमकल विभाग का अग्निशमन पथक तुरंत मौके पर पहुंचा तथा करीब 9 दमकल वाहनों की सहायता लेते हुए इस आग पर काबू पाया गया.
समाचार लिखे जाने तक सालोरा झोपडपट्टी में आग लगने की वजह ज्ञात नहीं हो पायी है. वहीं इस अग्निकांड के बारे में जानकारी मिलते ही तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक एवं पूर्व जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर तुरंत ही सालोरा गांव पहुंची और उन्होंने अग्निकांड प्रभावितों से मुलाकात करने के साथ ही प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

Back to top button