अमरावती

शेंदुरजना खूर्द में भिषण अग्निकांड

अशोक नगर शिवार में भी कुटार जला

धामणगांव रेलवे/दि. 1 – बढते तापमान से अचानक आग लगने की घटनाओं की शुरुआत मंगलवार को धामणगांव रेलवे तहसील के शेंदुरजना खुर्द व अशोक नगर से शुरुआत हुई. दोनों गांव को लगकर रहने वाले खेत में कुटार को आग लगी. जिसमें लाखों रुपयों का नुकसान हुआ. अग्निशमन दल ने इस आग पर नियंत्रण पा लिया.
तहसील के शेंदुरजना खुर्द में बुधवार को दोपहर 12 बजे के बीच किसानों के खेत में रहने वाले कुटार को आग लगी. यह कुटार गांव के पास रहने से आग गांव में फैलने की संभावना व्यक्त की जा रही थी. इसी बीच धामणगांव नगर परिषद के अग्निशमन दल को सूचना दी गई. उन्होेंने घटनास्थल पहुंचकर आग पर काबु पा लिया. इस बीच दोपहर 3 बजे के दौरान अशोक नगर में खेत के कुटार को आग लगने से अग्निशमन यंत्र ने वहां पहुंचकर आग पर काबु पा लिया. आग को नियंत्रण में लाने के लिए धामणगांव रेलवे नगर परिषद के अग्निशमन दल के जवान हितेश गावंडे, हेमंत कापसे, सतीश उईके, प्रशांत रोकडे, संतोष आत्राम आदि ने परिश्रम लिया.

Related Articles

Back to top button