धारणी/ दि. 4- मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट तथा प्रादेशिक वन विभाग के जंगल में भीषण आग लगी. दो दिन की कडी मेहनत के बाद आग पर काबु पाने में सफलता मिली. वन विभाग के पास अपर्याप्त मनुष्यबल व कर्मचारियों की अनुपस्थिति की वजह से रविवार को मसोंडी व बोरी गांव के पास जंगल में आग फैली. उसमें पेड, पौधे और कीमती औषधी के पेड भी जलकर खाक हो गए.
धारणी से कुछ दूरी पर स्थित चिखलदरा तहसील के मसोंडी व बोरी गांव के पास पहाडों पर आग की लपटे दिखाई देने लगी. दूसरे दिन वन विभाग व गुगामल टायगर प्रोजेक्ट के कर्मचारी जंगल में पहुंचे. इसके बाद आग पर नियंत्रण पाया गया. तब तक हजाराेंं पेड आग में जल चुके थे. इस आग से स्पष्ट हुआ कि, वन विभाग के पास कर्मचारी व वन मजदूरों की कमी रहने के कारण जंगल में लगी आग वक्त पर नहीं बुझा पाते. लगातार बढ रही गर्मी की वजह से जंगल में आग लगने की घटना बढ रही है. इस तपन के कारण वन्य प्राणी जंगल से मसोंडी व बोरी गांव की ओर रुख करने लगे है. जिससे गांव में खतरा बढने लगा है. इस क्षेत्र में लगातार वन विभाग का गस्त बढाने की जरुरत है, ऐसी मांग गांववासियों व्दारा की जा रही है.