अमरावती

सुसर्दा की पहाडी में भीषण आग

नारदू के पास वन संपदा जलकर खाक

धारणी/ दि. 12- मेलघाट की राजधानी धारणी तहसील के दुर्गम क्षेत्र नारदू गांव के पास बसे वन परिक्षेत्र के एक पहाड पर भीषण आग लग गई. जिसके चलते बडे पैमाने में पेड पौधों समेत वन संपदा जलकर खाक हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही कल गुरूवार की शाम 7 बजे वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे. कडी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. धारणी से 35 किलोमीटर दूर नारदू के समीप जंगल में दिन के समय आग लगी. प्रादेशिक वन विभाग के सुसर्दा रेंज में नारदू गांव के समीप पहाडी में भीषण आग लगी. जिसके कारण सैकडों पेडपौधे समेत वन संपदा जलकर खाक हो गई. आग कैसे लगी यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया. रेंजर शुभांगी डेहनकर, सर्कल अधिकारी मेटकर अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे. वन विभाग दल आग के कारणों को लेकर तहकीकात में जुटा है.

Related Articles

Back to top button