अमरावती

तुअर के ढेर में भीषण आग

4 लाख की फसल जलकर खाक

दर्यापुर तहसील के हिंगणी मिर्झापुर की घटना
दर्यापुर/ दि.6 – दर्यापुर तहसील के हिंगणी मिर्झापुर निवासी किसान भरत नवलकर ने उनके खेत में लगाई 10 एकड में तुअर की फसल की कटाई कर खेत में ढेर लगाकर रखा था. इस दौरान रविवार की दोपहर फसल की उसे ढेर को किसी ने आग लगा दी. इस भीषण आग में तुअर की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई. जिसके चलते किसान नवलकर को 4 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है.
किसान भरत नवलकर के पास 10 एकड असिंचित खेती है. किसान ने कडी मेहनत के बाद जैसे-तैसे तुअर की फसल निकाली. कटाई के बाद फसल का ढेर लगाकर खेत में रखा गया था, मगर इस दौरान इस तुअर के ढेर में किसी ने आग लगा दी. आग की खबर गांव में फैलते ही गांववासी दौडकर नवलकर के खेत पर पहुंचे. सभी ने मिलकर आग पर काबु पाने का प्रयास किया. परंतु तब तक आग ने रौद्ररुप धारण कर लिया था. घटना की जानकारी मिलते ही दर्यापुर नगर पालिका को दमकल दल मौके पर पहुंचा, परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी. इस आग में नवलकर की करीब 4 लाख रुपए की तुअर फसल जलकर खाक हो गई. नवलकर ने इस बारे में दर्यापुर पुलिस थाने में शिकायत दी है.

Related Articles

Back to top button