अमरावतीमुख्य समाचार

युनिवर्सल एन्टरप्राईजेस में लगी भीषण आग

अमरावती रेलवे स्टेशन के सामने की घटना

* दमकल विभाग के जवानों ने कडी मेहनत के बाद आग पर पाया काबु
* लाखों का नुकसान, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ
अमरावती/ दि.7– पोस्टमार्टम गृह से रेलवे स्टेशन चौक के बीच स्थित युनिवर्सल एन्टरप्राईजेस नामक दुकान में आज सुबह भीषण आग लगी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के जवानों ने दो वाहनों की सहायता से कडी मेहनत के बाद आग पर काबु पाया. इस आग में लाखों रुपयों के माल का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. फिलहाल आग किस वजह से लगी, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया.
उजैफ गोरेवाला की युनिवर्सल एन्टरप्राईजेस नामक दुकान में घरों में लगने वाले प्लायवुड, एल्युमिनियम की वस्तु, ताले, नल जैसी अन्य वस्तुएं बेची जाती है. आज सुबह इस दुकान में अचानक आग लगी. इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग प्रमुख सैय्यद अनवर अपने दल के साथ मौेके पर जा पहुंचे. इस समय दुकान में काफी आग बढ चुकी थी. दमकल के एक दल ने दुकान का काच फोडकर दुकान का शटर खोला. तब तक काफी माल जल चुका था. दमकल की टीम ने दो वाहनों की सहायता से आग पर काबु पाते हुए दुकान में रखा कुछ माल बडी सतर्कता के साथ दुकान के बाहर निकाला. दमकल की टीम ने जैसे-तैसे कडी मेहनत के बाद आग पर काबु तो पा लिया. परंतु दुकान का लाखों रुपयों का माल जलकर खाक हो गया, फिलहाल कितने रुपयों का नुकसान हुआ है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया. आग लगने का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Back to top button