भीषण गर्मी : आरटीओ में नहीं पीने के पानी की व्यवस्था
प्रादेशिक कार्यालय में ग्राहकों के लिए घोर लापरवाही
अमरावती/ दि.15– प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (आरटीओ) यहां पूरे जिलेभर के ग्रामीण क्षेत्रों से ग्राहक वाहन लाइसेंस समेत विभिन्न कामों के लिए आते है. इस समय भीषण गर्मी का मौसम शुरु हो चुका है. आने वाले पानी-पानी करते हुए आते है, परंतु आरटीओ कार्यालय में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. यहां पर ठंडे पानी का फ्रिजर उपलब्ध है परंतु वह भी बंद पडा हेै. कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान देने के लिये तैयार नहीं है.
बता दे कि, प्रादेशिक आरटीओ कार्यालय होने के कारण अमरावती शहर ही नहीं बल्कि जले के धारणी जैसे दुर्गम क्षेत्र से भी यहां वाहन पासिंग, वाहन लाइसेंस जैेसे काम कराने के लिए रोजाना सैकडों की संख्या में लोगों को आना पडता हेै. गर्मी के मौसम में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं व्दारा लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए प्याउ लगाये जाते हेै. लोगों को गर्मी में पानी पिलाना धर्म समजा जाता है. मगर आरटीओ में घोर लापरवाही बरती जा रही है. जनता के रुपयों से यहां पीने के पानी का फ्रिजर खरीदा गया है. परंतु काफी दिनों से बंद पडा है. अधिकारी उसकी मरम्मत कराने की जोहमत तक नहीं उठा रहे है. अगर वक्त रहते यहां आने वाले ग्राहकों के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई तो तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी कुछ सामाजिक संगठनाओं ने भी दी है.