* सरकार के नियोजन के प्रति भारी नाराजी
* नारेबाजी कर केंद्र सरकार को जमकर कोसा
अमरावती/ दि.8– मोदी सरकार के नियोजन के चलते लगातार महंगाई बढ रही है. चुनाव के मुहाने पर महंगाई कुछ हद तक रुकी थी. मगर चुनाव निपटते ही वनाग्नी की तरह महंगाई बढने लगी है. सामान्य जनता का जीना दुभर हो गया है. केंद्र सरकार के जनता विरोधी नियोजन के खिलाफ देश स्तर पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने बिगुल फुंका है. इसी श्रृंखला में आज भाकपा कार्यकर्ताओं ने राजकमल चौक पर महंगाई के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर नारेबाजी करते हुए सरकार को जमकर कोसा.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अनुसार पेट्रोल की कीमत अनियंत्रित हो गई है. इसका नियंत्रण केंद्र सरकार ने ही हटाया है. सब्सिडी का नियम हटाकर जनता को मारा है. केंद्र व राज्य सरकार ने टैक्स बढाने का भी निर्णय लिया है. अप्रत्यक्ष टैक्स ने महंगाई बढाई है. उद्योगपतियों के हित में निर्णय लिये गए. मनमाने भाव में वस्तुएं बाजार में उतारी जा रही है. इसी महंगाई का विपरित परिणाम पढाई और अन्य चिजों पर पड रह है. सामन्य जनता का जीना दुभर हो गया है. सरकार इस बारे में कुछ कहने के लिए राजी नहीं है. लोगों के दिल में सरकार के प्रति गुस्सा फुट पड रहा है, इसी वजह से आज महंगाई के खिलाफ राजकमल चौराहे पर आंदोलन किया गया. आंदोलन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सहसचिव डॉ.ओमप्रकाश कुटेमाटे, सागर दुर्योधन, तुकाराम भस्मे, सुनील मेटकर, अशोक सोनारकर, जे.एम.कोठारी, निलकंठ ढोके, दिगंबर नगेकर, अशोक राउत, चंदू बानुबाकोेडे, हिमांशू अतकरे, इंदू बोके समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.