अमरावती

चपराशीपुरा में भीषण पानी की समस्या

परिसरवासियों ने सौंपा मजीप्रा को निवेदन

अमरावती/ दि.21 – स्थानीय चपराशीपुरा मेें पिछले अनेक महीनों से पानी की भीषण समस्याएं यहां दो समय जलापूर्ति की जाती है. किंतु चपराशीपुरा क्षेत्र ऊंचाई पर होने की वजह से पानी नहीं चढ पाता. कभी-कभी रात 12 बजे जलापूर्ति की जाती है, जिससे नागरिकों को काफी परेशानी उठानी पडती है. इस क्षेत्र में अधिकतर मजदूरी करने वाले लोग रहते है. जलापूर्ति की पाईपलाइन भी जीर्ण हो चुकी है. जिसकी वजह से घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता. परिसर में नई पाइपलाइन बिछाई जाए व नियमित जलापूर्ति की जाए ऐसी मांग परिसरवासियों व्दारा की गई.
इस आशय का निवेदन मजीप्रा के मुख्य कार्यकारी अभियंता को राजेंद्रसिंह बघेल के नेतृत्व में सौंपा गया. निवेदन सौंपते समय हर्ष पाली, ऋषिकेश पाली, प्रफुल्ल खांडेकर, छोटू इंगोले, अनमोल गुप्ता, वैष्णवी ठाकुर, शीला बोनगिरे, स्मिता डोईफोडे, पंकज त्रिवेदी, कांचन पाली, रमेश पाली, अनिता चव्हाण, सागरसिंग चव्हाण, संतोष सरसे, अशोक बनसोड, रेखा गजभिए, विनोद गजभिए, सनी जयस्वाल, मनीष पाली, जवाहर पाली, राजा पाली, पवन थापरिया उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button