अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आदर्श गुप्ता हत्याकांड में पांचवा आरोपी गिरफ्तार

वलगांव परिसर के खेत से दबोचा

अमरावती/दि.5 – नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के कडबी बाजार में रविवार की शाम 7 बजे मसानगंज निवासी आदर्श राजेश गुप्ता 27 की हुई निर्मम हत्या के मामले में नागपुरी गेट पुलिस ने बुधवार की शाम पांचवे आरोपी को वलगांव परिसर के खेत से गिरफ्तार किया है. पकडे गये आरोपी का नाम संकेत देविदास साहू है.
आदर्श राजेश गुप्ता हत्याकांड के सोमवार 3 मार्च को नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के डिबी स्क्वॉड के दल ने बडनेरा शहर के जुनी बस्ती से पहले 3 आरोपियों को पकडा था. पश्चात मंगलवार 4 मार्च को मूल्य सूत्रधार अभिषेक साहू को नवसारी परिसर से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से पूछताछ में और भी युवकों का नाम सामने आने पर बुधवार 5 मार्च को संकेत देविदास साहू नामक पांचवे आरोपी की वलगांव परिसर से गिरफ्तार किया गया. इस आरोपी को गुरुवार 6 मार्च को अदालत में पेश किया जाएगा.

Back to top button