अमरावती

बोगस खाद मामले में पांचवा आरोपी धरा गया

बुलढाणा जिले से हुई गिरफ्तारी

* अब पुलिस पथक पहुंचा तेलंगना
* जबलपुर में अवैध खाद निर्माता कंपनी पर अपराध दर्ज
अमरावती /दि.26- 8 दिन पहले कृषि विभाग एवं ग्रामीण पुलिस ने माहुली जहांगिर के एक गोदाम पर छापा मारकर करीब सवा दो करोड रुपए की बोगस खाद का स्टॉक जब्त किया था. जिसके बाद मामले की जांच हेतु जिला प्रमुख अधीक्षक ने एसआईटी का गठन करते हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के अलग-अलग पथक बनाकर उन्हें राज्य सहित देश के अलग-अलग शहरों में जांच हेतु भिजवाया था. जिसमें से एक जांच पथक ने दो दिन पहले बुलढाणा जिले के पुरुषोत्तम वासुदेव साबले (माटोडा, तह. नांदुरा) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया. यह व्यक्ति कंपनी के मार्केटींग विभाग में विभागीय व्यवस्थापक के तौर पर काम किया करता था. जो माहुली जहांगिर में छापे की कार्रवाई होते ही गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था. जिसे पुलिस उपनिरीक्षक काले के पथक द्बारा काफी खोजबीन के बाद हिरासत में लिया गया. इसके साथ ही इस मामले में पकडे गए आरोपियों की संख्या 5 पर जा पहुंची है.
वहीं दूसरी ओर एसआईटी के एक पथक ने मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कारखाने पर छापा मारा. जहां पर बडे पैमाने पर नकली खाद का स्टॉक बरामद होने पर जबलपुर के जिलाधीश व विभागीय कृषि सहसंचालक की पहल पर रांची पुलिस थाने में कंपनी के दो संचालकों सहित 4 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया. इसके अलावा एसआईटी का एक पथक तेलंगणा के लिए भी रवाना हुआ है. क्योंकि माहुली जहांगिर सहित जबलपुर में पकडी गई नकली खाद के तार सीधे तौर पर तेलंगणा राज्य से जुडे हुए दिखाई दे रहे है. ऐसे में पुलिस अब बोगस खाद मामले के पीछे रहने वाले मास्टर माईंड की तेलंगणा राज्य में जाकर तलाश कर रही है. विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती ग्रामीण पुलिस व कृषि विभाग के पथकों द्बारा राज्य की सीमा से बाहर जाकर कार्रवाई करने का यह पहला ही मौका है.

Related Articles

Back to top button