अमरावतीमुख्य समाचार

3 व 4 को पांचवा अखिल भारतीय सर्वसंत साहित्य सम्मेलन

अखिल भारतीय श्री संत नामदेव महाराज साहित्य परिषद का आयोजन

अमरावती/दि.29- अखिल भारतीय श्री संत नामदेव महराज साहित्य परिषद व्दारा आगामी 3 व 4 दिसंबर को आशीर्वाद मंगल कार्यालय भातकुली जैन में पांचवां अखिल भारतीय सर्व संत साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस संबंध में आज आयोजक शरद जोध, एड. नंदेश अंबाडकर ने पत्रकार परिषद में जानकारी दी.
पत्रकार परिषद में बताया गया है कि इस सम्मेलन के उद्घाटक के रुप में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन पुणे के अध्यक्ष प्रा. डॉ. श्रीपाल सबनीस रहेंगे. सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. निर्मला पुंडलिकराव भामोदे करेंगी. प्रमुख अतिथि के रुप में दैनिक अमरावती मंडल व दैनिक मातृभूमि के संपादक अनिल अग्रवाल उपस्थित रहेंगे. स्वागताध्यक्ष पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल है. 3 सितंबर को सुबह 10 बजे कमलताई भोंडे के हाथों अभंग, स्वागत गीत व मान्यवरों का स्वागत किया जाएगा. प्रास्ताविक प्रा. डॉ. अजय बोंडे करेंगे. सुबह 11.30 बजे डॉ. श्रीपाल सबनीस के हाथों सम्मेलन का उद्घाटन होगा. पश्चात दोपहर 3 बजे परिसंवाद, अपरान्ह 5 बजे मान्यवरों की उपस्थिति में सत्कार कार्यक्रम, शाम 6 बजे कवि सम्मेलन, पश्चात सोमवार 4 दिसंबर को जैन संगठना के सुदर्शन गांग की अध्यक्षता में नरेंद्र महाराज ेके हाथों संतों का स्वागत व मार्गदर्शन, 11 बजे पूज्य डॉ. संतोषजी महाराज का स्वागत व मार्गदर्शन, दोपहर 3 बजे नामदेव गव्हाले महाराज का व्याख्यान पश्चात महानुभव पंथ साहित्य के अभ्यासक पुरुषोत्तम नागपुरे व कौंडण्यपुर के ह.भ.प. संजय ठाकरे महाराज का मार्गदर्शन होगा. शाम 6 बजे प्रदीप दादे का मार्गदर्शन व सम्मेलन का समापन समारोह होगा. पत्रकार परिषद में डॉ. निर्मला भामोदे, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, शरद जोध, एड. नंदेश अंबाडकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button