अमरावती

पांचवी से आठवीं छात्रवृत्ती परीक्षा आगे ढकेली

आज घोषित होगा निर्णय

अमरावती/दि.10 – विधायक कपील पाटील ने कक्षा पांचवी से आठवीं छात्रवृत्ति परीक्षा बाबत राज्य के शिक्षा आयुक्त विशाल सोलंकी को पत्र लिखा था. उसपर शिक्षा आयुक्त ने विधायक कपील पाटिल के पत्र पर रिमार्क मारते हुए परीक्षा रद्द करने की सूचना निर्गमित करनी चाहिए, इस तरह के आदेश महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद को दिये थे. उसके अनुसार पांचवीं से आठवीं छात्रवृत्ति परीक्षा आगे ढकेलने बाबत परीक्षा के आयुक्त तुकाराम सुपे अधिकृत निर्णय आज सोमवार को घोषित करेंगे. इस कारण विद्यार्थी, शिक्षक, पालक आदि को बडी राहत मिलेगी, इस तरह की जानकारी शिक्षक भारती के प्रमुख कार्यवाहक सुभाष मोरे ने दी.
मई में होने वाली छात्रवृत्ति फिलहाल रद्द करनी चाहिए. कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आने पर परीक्षा आयोजन बाबत विचार होना चाहिए. छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए शहर में बसे पालक व विद्यार्थियों को गांव जाना आसान होगा, इसके लिए तत्काल आदेश होने चाहिए, इस तरह की अपील विधायक कपील पाटिल ने शिक्षण आयुक्त को दिये पत्र में की थी. कोरोना की पृष्ठभूमि पर इस बार 10 वीं की परीक्षा रद्द की गई हे. 1ली से 9वीं और 11वीं की परीक्षा भी रद्द की गई हेै. किंतु 23 मई को होने वाली 5वीं से 8वीं की छात्रवृत्ति परीक्षा के आयोजन बाबत राज्यभर विद्यार्थी, शिक्षकों में संभ्रम है. जिससे तत्काल छात्रवृत्ति परीक्षा बाबत निर्णय करने की अपील भी कपील पाटिल ने पत्र में की थी.

Related Articles

Back to top button