
अमरावती/दि.28 – आँखों में मीर्च पावडर फेंककर लूटपाट के प्रयास में फरार हुए युवक को कल कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को दोपहर चांदूर रेलवे से गिरफ्तार किया है. पृथ्वी वानखडे यह गिरफ्तार युवक का नाम है.
मालवीय चौक स्थित एस बैंक से 19 लाख 50 हजार रुपए की नगद लेकर जाने वाले मनोज चौधरी की आँखों में मीर्च पावडर फेंककर 5 युवकों ने नगद रकम लूटने का प्रयास किया था. किंतु चौधरी ने प्रतिकार करने से लूटेरे रकम की बैग नहीं छिन पाये. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दूसरे ही दिन अनिकेत जाधव, यश कडू, साहिल मेश्राम इन तीनों को गिरफ्तार किया. उसके बाद सिध्दार्थ ठाकरे को गिरफ्तार किया था. किंतु पृथ्वी वानखडे यह फरार रहने से पुलिस उसकी तलाश में थी. गुरुवार को दोपहर पृथ्वी यह चांदूर रेलवे शहर में रहने की जानकारी पुलिस को मिलते ही उसे गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में कोतवाली के थानेदार राहुल आठवले समेत पुलिस कर्मचारी जुनैद खान, शैलेश लोखंडे, आशिष विघे का समावेश था.