अमरावतीमहाराष्ट्र

महावीर जयंती पर गौमाता को अर्पित किया गया छप्पन भोग

विधायक रवि राणा की रही विशेष उपस्थिति

* जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन व जैन युवा मंच का आयोजन
* 3100 किलो के विविध पदार्थों से बनाया भोग
अमरावती/दि.10- भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के निमित्त जेपीपी महिला फाउंडेशन व जैन युवा मंच द्वारा गौसेवा के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शहर के गौशालाओं हेतु 3100 किलो के विविध पदार्थों से छप्पन भोग का भोजन तैयार किया गया और गौमाता को अर्पित किया गया. इस समय बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने भी उपस्थित रहकर इस उपक्रम की सराहना की और सभी जैन समाजबंधुओं को भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी. अमरावती शहर की गौ शाला के लिए 3100 किलो के विविध पदार्थों से भोग बनाने का अभिनव उपक्रम वॉलकट कम्पाऊंड अमरावती में आयोजित किया गया.
विधायक रवि राणा उपस्थित रहकर भगवान महावीर के चरणों में नतमस्तक हुए. उन्होंने सभी जैन बंधु व बहनों को भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर विधायक राणा ने कहा कि, गौ माता की सेवा करना हर हिंदू का कर्तव्य है. विधायक राणा ने उन्होंने जे.पी.पी. जैन महिला फांऊडेशन व जैन संस्था युवा मंच द्वारा लिए गए इस अभिवन उपक्रम को महाराष्ट्र का ऐतिहासिक उपक्रम बताते हुए प्रतिभा चोपडा सहित समस्त महिला मंडल व जैन संस्था युवा मंच की सराहना की. इस अवसर पर भरत खजांची, विजय बोथरा, रज्जु बुच्चा, अमृत मुथा, संजय मुणोत, संजय चोपडा, चंदू सोजतिया, महेंद्र चोपडा, डॉ. नितिन बरडिया, मानक ऑस्तवाल, भिकम सिंघवी, मनीष सिंघवी, महेंद्र गुगलीया, संजय आचलिया, सुरेश मुनोत, इंदर सुराणा, गिरीश मारलेचा, अजय मुणोत, निखिल जैन, पंकज मुणोत, प्रमोद मुनोत, अनिल मनोत, प्रतिभा चोपड़ा, ललित कातरेला, प्रतिभा संखलेचा, प्रीति कटारिया, जागृति कटारिया, अनीता खीवंसरा, ललित सिंघवी, नम्रता मुणोत, रीता बोकरीया, चंदा लोढा, प्रीति भंसाली, कल्पना कोठारी, रानी चौधरी, ममता मेहता, सुषमा मुणोत, श्वेता मुथा, ज्योति मुणोत, शोभा मुणोत, रानी गांधी, राखी गांधी, अंकिता मुणोत, बीजू बाला मुणोत, मनस्वी संखलेचा, तृप्ति भंसाली, रीता निब्जिया, संगीता मुणोत, सरिता गांधी, सुदर्शन मुणोत, सोनल भंडारी, सुनीता जांगड़ा, विशिता समदरीया, संजना आंचलिया, अर्चना सिंघवी, ऋतुजा कुचेरिया, महेंद्र भंसाली, हरीश गांधी, निखिल समदरीया, हरीश खींवसरा, भिकमचंद सिंघवी, राजेश चोरडिया, राहुल भंडारी, अशोक सिंघवी, अभिषेक नाहटा, अजय मुणोत, अर्पित सिंघवी, आशीष लोढ़ा, धर्मेश सामरा, गिरीश भंसाली, जयदीप शाह, महावीर कटारिया, महावीर भंडारी, महावीर चोपड़ा, मनीष सिंघवी, मितेश पटवा, प्रकाश कटारिया, प्रवीण भंसाली, प्रवीण मुथा, रमेश मुणोत, रितेश पारेख, मनीष संकलेचा, जितेंद्र गोलछा, रोमित पारेख, रोशन सुराणा, सागर शाह, शैलेश कुचेरिया, शीतल कोठारी, शुभम बोकारिया, योगेश सामरा, अजय लुंकड़, अश्विन मुथा, श्रेयांश मुणोत, दीपक मेहता, दीपराज तातेड, जय लूनिया, प्रवीण कोचर, राजेश कटारिया, संजय मुथा, कमलेश सामरा, वीर लुंकड, भव्य भंडारी, शौर्य भंडारी, ओजस सिंघवी, आलेख सिंघवी, अजय जयस्वाल, मोहनलाल ओस्तवाल, जवाहर गांग, कवरीलाल ओस्तवाल, राजू देवडा, मनिष जैन, सुगमचंद जैन, पंकज कटारिया, रामुभाई कामगार, सुशिल कोटेजा, रोहित ओस्तवाल, देवेन गोसलेवाल, राजु कासलिवाल, गांधीजी, अमित यादव, सोनु रुंगठा, सचिन यादव, महावीर देवडा की उपस्थिति रही.
* बडनेरा नवी बस्ती में उपस्थिति
बडनेरा नवी बस्ती में भगवान महावीर की जयंती कार्यक्रम में भगवान महावीर चौक का सौंदर्यीकरण करने के लिए पांच लाख रुपए निधि देने की घोषणा की.

Back to top button