अमरावती

अन्याय व जातिवाद के खिलाफ लडाई

राज्यव्यापी पैंथर संवाद अभियान की अमरावती से शुरूआत

अमरावती/ दि. 2– अन्याय, अत्याचार, शोषण, जातिवाद, पूंजीवाद, पाखंडवाद के खिलाफ लडने के लिए आंबेडकरवादी बहुजन पैंथर सेना में राज्यव्यापी पैंथर संवाद अभियान- 2023 की शुरूआत विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती से अमरावती से की है. पैंथर सेना की लडाई और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से राज्य के हर जिले तहसील में बैठक लेने का संकल्प संस्थापक अध्यक्ष दादासाहब खडसे ने लिया है.
अभियान अंतर्गत प्रारंभिक चिंतन बैठक व कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने के लिए 29 अप्रैल को शासकीय विश्रामगृह में बैठक ली गई. बैठक में संस्थापक अध्यक्ष खडसे, विश्व बौध्द महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष भंते संघपाल जीवक थेरो के मार्गदर्शन में ली गई. इस समय विशुध्दानंद जवंजाल, पूर्व मुख्याध्यापक हिवराले, कवि क्रांति भूषण खडसे, नंदकिशोर पाटिल, पूर्व पार्षद सुरेश मेश्राम, गणेश कोहाते, ईश्वरदास थोरात, रवि इंगले, उषा जवंजाल आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button