अमरावती

पीडीएमसी स्वैब सेंटर में मारपीट

अस्पताल कर्मचारी कुर्सी से पीटा

अमरावती/दि.8 – डॉ.पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय के स्वैब सेंटर में कार्यरत दो कर्मचारियों के बीच गुरुवार की शाम जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारी को लोहे की कुर्सी से पिटकर घायल कर दिया.
बताया जाता है कि जख्मी आकाश किरणदास आगासे (25, शेंदोला खुर्द) और विनोद धिकार के बीच काम बांटने को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ गया कि विनोद ने लोहे की कुर्सी से आकाश पर हमला बोल दिया. इस हमले में आकाश की पीट और चेहरे पर गंभीर जख्म लगे है. गाडगे नगर पुलिस ने जख्मी आकाश की शिकायत पर विनोद के खिलाफ धारा 326 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु की.

Back to top button