जेल में पानी को लेकर कैदियों के बीच राडा
16 कैदियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज

* मामले की जानकारी 24 घंटे बाद जेल से आई बाहर
अमरावती/दि.20 – स्थानीय मध्यवर्ती कारागार में मंगलवार की रात 9 बजे के आसपास पानी को लेकर हुए विवाद के चलते एक बैरेक में बंद रहनेवाले कुछ कैदियों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें 4 से 5 कैदी गंभीर रुप से घायल हुए. जिन्हें तुरंत ही इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं छिटपूट घायल कैदियों को जेल के ही अस्पताल में दाखिल कराया गया. मंगलवार की रात 9 बजे के आसपास घटित इस घटना के बारे में कारागार प्रशासन द्वारा बुधवार की शाम फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद 16 कैदियों को इस मामले में कल देर रात नामजद किया गया. जिसके चलते इस घटना की जानकारी को बाहर आने में पूरे 24 घंटे का समय लग गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सेंट्रल जेल की बैरेक क्रमांक 16 में मंगलवार की रात कुछ कैदी पानी को लेकर हुए विवाद के चलते एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए. हालांकि, इस समय जेल के अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों ने दोनों गुटों के बीच हस्तक्षेप करने का प्रयास किया, परंतु तब तक कई कैदी एक-दूसरे से भीड गए थे और कैदियों के बीच जमकर मारापीटी भी हो गई थी. जिसके चलते कुछ कैदियों के सिर फूट गए और कुछ कैदियों को काफी गंभीर चोटे आई. ऐसे में गंभीर रुप से घायल कैदियों को जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं छिटपूट घायल कैदियों का इलाज जेल के ही अस्पताल में किया गया.
* सेंट्रल जेल की एक बैरेक में रहनेवाले कैदियों में किसी बात को लेकर छिटपूट तनाव हुआ. जिसकी शिकायत व जानकारी फ्रेजरपुरा पुलिस थाने को दी गई. जिसके आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है और अब मामले की जांच जारी है.
– कीर्ति चिंतामणी
कारागार अधीक्षक
* जेल के भीतर पानी को लेकर हुए विवाद के चलते झगडा होने की शिकायत मिली है. जिसके बाद कुछ कैदियों को अंडर ऑब्झरवेशन रखा गया है. साथ ही मामले में अपराध भी दर्ज किया गया है.
– नीलेश करे
थानेदार, फ्रेजरपुरा.