खेल-खेल में स्कूली बच्चों के बीच मारपीट
गलतफहमी के चलते बाहर से साथिदार बुलाकर की गई कुटाई
* जलाराम नगर के शिवकृपा हाईस्कूल की घटना
अमरावती /दि.12- स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत जलाराम नगर स्थित शिवकृपा हाईस्कूल में पढने वाले 2 नाबालिग भाईयों के साथ स्कूल के ही एक अन्य नाबालिग छात्र ने बाहर से अपने साथिदारों को बुलाकर जबर्दस्त मारपीट की. जिससे एक छात्र के सिर पर अच्छी-खासी चोटे आयी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शिवकृपा हाईस्कूल में कक्षा 9 वीं व 10 वीं में पढने वाले दो भाई विगत 9 दिसंबर को दोपहर की छुट्टी के वक्त हमेशा की तरह स्कूल के प्रांगण पर अपने दोस्तों के साथ खेल रहे थे. इस समय आसपास स्कूल के अन्य बच्चे भी अपने-अपने दोस्तों के साथ खेलकूद में मशगूल थे. तभी कक्षा 9 वीं में पढने वाले 15 वर्षीय छात्र को किसी अन्य विद्यार्थी ने सिर पर बडा रुमाल डालकर टपली मारी और भाग गया. जिसके बाद उस छात्र ने जैसे ही अपने सिर से रुमाल हटाकर देखा, तो उसे सामने दोनों भाई दिखाई दिये. जिससे उसे यह गलतफहमी हुई कि, संभवत: उन्हीं दोनों भाईयों ने उसके सिर पर रुमाल डालकर उसे मारा है. ऐसे में उसने उन्हें देख लेने की धमकी दी और बाहर से अपने 3 साथिदारों को बुलाकर लाते हुए उनके जरिए दोनों भाईयों की लात घूसों से जमकर पिटाई करवाई. इस घटना में एक भाई के सिर पर काफी गंभीर चोटे आयी है. घटना के बाद शाला के मुख्याध्यापक प्रदीप नानवटे ने संबंधित बच्चों के माता-पिता को स्कूल में बुलाया और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी. साथ ही घटना के बाद पीडित भाईयों में से 15 वर्षीय छोटे भाई ने अपने अभिभावकों के साथ फ्रेजरपुरा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर 4 नाबालिगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 118 (2), 115 (2), 351 (2) व 3 (5) के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.