अंजनगांवसुर्जी/दि.03-तहसील के रहिमापुर थाना क्षेत्र के गावंडगांव खुर्द में अतिक्रमण की गई जगह पर झंडा लगाने पर उसे निकाल दिए जाने को लेकर इस विवाद में दो गुटो के बीच फसाद हो गया. जिसमें 4 से 5 लोग मामूली रूप से घायल हो गए. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुुंचकर स्थिति पर काबू पाया.
इस मामले में काउंटर मामले दर्ज किए गये. फरियादी भरत रामकृष्ण लव्हाले की शिकायत पर 7 और फरियादी शरद बारब्दे की शिकायत पर दुसरे गुट के 12 लोगों पर दंगा समेत मारपीट के मामले दर्ज किए है. तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस का कडा बंदोबस्त तैनात किया गया है.
* दोनों गुटों के दर्जनों पर एफआईआर
गावंडगांव खुर्द में अतिक्रमण की गई जगह पर झंडा लगाया गया. जिसे बाद में कुछ विरोधी गुट ने निकाल दिया. जिससे विवाद खडा हो गया. सूचना पर एसडीपीओ शिवाजी भगत व थानेदार नीलेश देशमुख दल- बल के साथ मौके पर पहुंचे.
गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अमरावती से दंगा नियंत्रण पथक को बुलाया गया. पुलिस की समय सूचकता से अनर्थ टल गया. इस मामले में काउंटर शिकायत पर मामले दर्ज किए है. फरियादी भरत लव्हाले की शिकायत पर आरोपी शरद बारब्दे (43), मोमू उर्फ अश्विन वाटाणे (33) गोलू उर्फ शुभम दिलीप वाटाणे (27), सतीश भारस्कर पांडे (43), गोपराल विनायक ताथाड (27), दिनेश जगानन पांडे (38), प्रफुल्ल अशोकराव वाटाणे (37), गजानन गणेशराव जायले (32) के खिलाफ धारा 143, 147, 148, 149 , 324, 323, 505 व एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इसी तरह दूसरे गुट की ओर से फरियादी शरद अनंतराव बारब्दे (43) की शिकायत पर दीपक अर्जुन मोरे (45), विकास अर्जुन मोरे (47), सचिन गणेश लल्हाले (28), विक्की गणेश लव्हाले (28), सुकेश विष्णु लव्हाले (30), भरत रामकृष्ण लव्हाले (31), गोवर्धन यशवंत लव्हाले (62), रोशन गोवर्धन लव्हाले (33), सोमेश रामकृष्ण लव्हाले (29), अमोल रामकृष्ण लव्हाले (33), नीलेश मधुकरराव लव्हाले (33), बालु दत्तुजी लव्हाले (55) के खिलाफ दंगा व मारपीट का मामला दर्ज किया है.