अमरावती

बडनेरा के पोला उत्सव में दो युवकों के बीच मारपीट

पुलिस ने तुरंत नियंत्रण पाया

अमरावती/दि.15 बडनेरा जुनी बस्ती के कंपासपुरा में दो युवकों के बीच हुई आपसी मारपीट के तुरंत बाद पुलिस ने एक्शन लिया. डीसीपी सागर पाटिल ने दोनों समुदाय के लोगों की शांति समिति की बैठक लेकर स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया. जिससे अनर्थ टला और बडनेरा वासियों ने राहत की सांस ली.
गुरुवार को शाम 7.30 बजे पोला उत्सव में नाचते समय धक्का लगने से विवाद होकर यह मारपीट हुई. मामला दर्ज किए दोनों आरोपियों में ओम प्रमोद मंजुरकर (18, इंदिरा नगर) और अयान हुसैन शकील हुसैन (20,चमन नगर) का समावेश है. एक दूसरे से मारपीट किए जाने से दोनों को चोटें आई हैं.बडनेरा पुलिस ने दोनों पर 324 के तहत मामला दर्ज किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपासपुरा में बैलजोड़ी स्पर्धा के पुरस्कार वितरण के बाद ढोल ताशे शुरू थे. ओम मंजुरकर का नाचते समय अयान हुसैन को धक्का लगा. बस इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हुई. इस समय पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित बडनेरा के थानेदार नितिन मगर ने दोनों को पकड़कर थाने लाया. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के आदेश पर खुद डीसीपी सागर पाटिल ने तुरंत बडनेरा पुलिस स्टेशन पहुंचकर शांति समिति के नागरिकों की बैठक लेकर मामले को शांत किया.
* पुलिस जमादार गुडधे की समय सूचकता
कंपासपुरा में जिस समय दोनों युवक एक दूसरे से मारपीट कर रहे थे, यह देखकर वहां उपस्थित अन्य युवक भी भड़क उठे थे, लेकिन ठीक इसी समय वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस जमादार प्रमोद गुडधे ने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस वाहन में बिठाया. जिससे अनर्थ टल गया. पुलिस कर्मी गुडधे की समय सूचकता की बडनेरावासी प्रशंसा कर रहे है.

Related Articles

Back to top button