अमरावतीमहाराष्ट्र

पोस्टर लगाने को लेकर युवकों के बीच मारपीट

कठोरा नाका परिसर की घटना

* गाडगे नगर पुलिस ने किया मामला दर्ज
अमरावती/दि.15– डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में इर्विन चौक में पोस्टर लगाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो युवकों ने मिलकर एक युवक पर हमला किया और उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान एक आरोपी ने युवक के गले से 12 ग्राम की सोने की चेन भी छीन ली. यह घटना गाड़गेनगर पुलिस थाना क्षेत्र के कठोरा नाका इलाके में हुई. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. पीड़ित युवक का नाम केवल सदानंद हिवराले (21, नवसारी) है. जबकि आरोपियों के नाम अमरावती निवासी नितिन रामभाऊ काले (35) और एक अन्य युवक रोहित (पूरा नाम अज्ञात) है.
जानकारी के अनुसार, 14 अप्रैल को इर्विन चौक में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती का बड़े स्तर पर आयोजन किया गया. इसके लिए विभिन्न संगठनों ने वहां पर अपने-अपने बैनर लगाए. 11 अप्रैल को केवल हिवराले भी पोस्टर लगाने पहुंचे थे, जहां नितिन काले और रोहित भी मौजूद थे. उसी दौरान नितिन ने केवल से यह कहते हुए बहस शुरू की कि वह किससे पैसे लेकर पोस्टर लगा रहा है. बाद में जब केवल कठोरा नाका क्षेत्र में खड़ा था, तब नितिन और रोहित ने उस पर हमला किया और इसी मारपीट के दौरान केशव के गले से 12 ग्राम सोने की चेन गायब हो गई. इस घटना में गाड़गेनगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरु की है.

Back to top button