अमरावतीमहाराष्ट्र

क्रिकेट सट्टे के पैसे को लेकर मारपीट

तेजवानी की शिकायत पर दो नामजद

अमरावती/दि.21– गाडगेनगर थाना क्षेत्र में भीमनगर पुल के पास मंगलवार रात 2 युवकों ने क्रिकेट सट्टे के पैसे के लिए रवि जीतेंद्र तेजवानी पर हमला किया. उसे मारपीट कर गाली गलौच की गई. पुलिस ने आरोपी बॉबी सोभानी और नीतेश जीतवानी के विरूध्द विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. उप निरीक्षक बालापुरे आगे जांच कर रहे हैं.

शिकायत में रवि ने आरोप लगाया कि वह और आरोपी बॉबी, नीतेश मित्र है. मित्रता के कारण उसने आरोपी को अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स दी थी. उस अकाउंट में क्रिकेट सट्टे के पैसे जमा हुए थे. बैंक खाता बंद कर दिया था. ऐसे में आरोपी बाबी और नीतेश ने 20 फरवरी की रात 12.30 बजे रवि को पुकारा और उसे पीटा. उससे अपने पैैसे वापस मांगे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को दफा 294, 322, 506 ब के तहत नामजद किया है.

Back to top button