अमरावतीमहाराष्ट्र

ग्रामीण क्षेत्र में पांच स्थानो पर मारपीट, 6 घायल

दामाद की सास के साथ और बेटे का पिता से विवाद

अमरावती/दि.3– ग्रामीण क्षेत्र में मामूली कारण पर से उपजे विवाद में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में कुल छह लोग घायल हो गए. वरुड, दर्यापुर समेत अन्य स्थानों पर ऐसी घटनाएं घटित हुई.
वरुड के खारीपुरा परिसर में नथ्थू बारकाजी परतेती (65) के साथ बेटे शेख परतेती (31) ने गालीगलौच कर लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया. मंगरुल दस्तगीर परिसर में संदिग्ध विक्की भारत गायकवाड (40) ने अपनी सास को खाना बनाने के लिए समय क्यों लगता है, ऐसा पूछते हुए लाठी पीटकर घायल कर दिया. बेटी जब बीचबचाव करने गई तब विक्की ने उसके साथ भी धक्कामुक्की की. जख्मी सास की शिकायत पर मंगरुल दस्तगीर पुलिस ने संदिग्ध दामाद के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अन्य घटना में वरुड के महादेवनगर महेश सुखलाल धुर्वे(60) और संदिग्ध छन्नू उईके (60) एकदूसरे के पडोसी है. उईके ने बैलगाडी महेश धुर्वे के घर के सामने खडी कर दी. तब धुर्वे के रिश्तेदारो ने उसे फटकीर लगाई तब संदिग्ध ने महिला के साथ गालीगलौच कीमहेश ने उसे लताडा तब संदिग्ध छुन्नू उईके, राहुल उईके ने उससे मारपीट कर घायल कर दिया. इसी तरह धारणी तहसील के आकी गांव में रामरती भिलावेकर व संदिग्ध भाऊलाल धांडे, कमल धांडे व चेतन धांडे के घर आसपास ही है. संदिग्ध तीनो ने रामरती और उसकी बेटी को नदी से खेत में पानी देने का विरोध किया. लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button