अमरावती

परतवाडा व धामणगांव में दो गुटों के बीच मारपीट

4 लोग हुए घायल, सभी पक्षों के खिलाफ शिकायतें दर्ज

अमरावती/दि.26– जिले के परतवाडा तथा जुना धामणगांव परिसर में घटित 2 अलग-अलग मामलों में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इन दोनों घटनाओं में कुल 4 लोग घायल हुए. पश्चात परस्पर विरोधी शिकायतें मिलने पर पुलिस ने सभी पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज किया.

जानकारी के मुताबिक परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजनगांव सुर्जी मार्ग पर सिंधी कैम्प में हनुमान नगर टी प्वॉईंट के पास गरबा देखते समय छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद के चलते दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस बारे में श्लोक मोहनसिंग ठाकुर (17) द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि, वह अपने दोस्तों के साथ वाघामाता मंदिर परिसर में गरबा देखने के लिए गया था. तो वहां पर गौतम पांडे, श्रीकांत मिश्रा, रितिक डवले, जय उर्फ सिब्बू, दीपक उईके, प्रबल यादव, राजू उर्फ बाटला, दीपक उईके, अनूप दीपक उईके, अंश पाचपोर व विरार वाटाणे सहित अन्य तीन लोगों ने वेवजह झगडा करते हुए उनके साथ उनकी लाठी से पिटाई की. जिसमें श्लोक ठाकुर घायल हो गया. इस शिकायत के आधार पर परतवाडा पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. वहीं दूसरी ओर इसी मामले में श्रीकांत प्रकाश मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसके साथ मोहनसिंह ठाकुर, अमन खवले व रोशन नामक युवक सहित अन्य 4 लोगों ने कोई कारण नहीं रहने के बावजूद झगडा करते हुए मारपीट की. जिसमें वह घायल हो गया. इस शिकायत के आधार पर भी परतवाडा पुलिस ने कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

इसके अलावा दत्तापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुना धामणगांव परिसर में रहने वाले गणेश नारायण चौधरी (55) ने पुलिस में शिकायत देते हुए बताया कि, उन्होंने अपने खेत में जाने के लिए अपने दुपहिया वाहन क्रमांक एमएच-27/7953 को सडक किनारे खडा किया था. जिसे लेकर रोशन सुरेश चौधरी (30) ने उनसे विवाद करते हुए उन्हें लाठी मारकर घायल किया. वहीं रोशन सुरेश चौधरी (30) ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि, गणेश चौधरी ने उससे बेटे के विवाह हेतु 25 हजार रुपए उधार दिए थे. जिसमें से 15 हजार रुपए अब तक वापिस नहीं लौटाए. ऐसे में जब उसने अपने पैसे वापिस मांगे, तो गणेश चौधरी ने उससे झगडा करते हुए उसे लाठी मारकर घायल कर दिया. इस मामले में भी दत्तापुर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरु कर दी

Related Articles

Back to top button