अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अन्याय व अनदेखी के खिलाफ सामान्य कार्यकर्ताओं के हक की लडाई

बडनेरा से निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल कर बोले तुषार भारतीय

* बाजारु ताकतों व स्वार्थी नेताओं को पद से बेदखल करने की भरी हुंकार
अमरावती/दि.29 – 30-40 वर्षों से अपना खुन-पसीना बहाते हुए पार्टी के लिए दिन-रात एक करने वाले हम जैसे सर्वसामान्य कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर यदि हम पर अन्याय किया जाता है, तो इसके खिलाफ आवाज उठाकर अपने हक की लडाई लडना हमारे लिए बेहद जरुरी हो जाता है, ताकि पार्टी पर दबाव बनाने वाली बाजारु ताकतों के साथ ही कुछ स्वार्थी नेताओं को पद व सत्ता से बेदखल किया जा सके. इस आशय का प्रतिपादन बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले भाजपा नेता तुषार भारतीय द्वारा किया गया.
आज दोपहर अपने सैकडों समर्थकों के साथ पुराना तहसील कार्यालय में पहुंचे भाजपा नेता तुषार भारतीय ने अपने समर्थकों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया. इस समय मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय के साथ उनकी पत्नी प्रिया भारतीय सहित पूर्व महापौर चेतन गावंडे, पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे, प्रशांत शेगोकार, प्रणित सोनी, लवीना हर्षे तथा लता देशमुख, सहदेव महाराज, प्रशांत शेगोकार, कौशिक अग्रवाल, भारत चिखलकर के साथ ही बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के सैकडों भाजपा पदाधिकारी व समर्थक उपस्थित थे. बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दायर करने हेतु भाजपा नेता तुषार भारतीय द्वारा आज स्थानीय दशहरा मैदान स्थित मुख्य प्रचार कार्यालय से भव्य नामांकन रैली का आयोजन किया गया था. यह नामांकन रैली राजापेठ, राजकमल व श्याम चौक होते हुए पुराना तहसील कार्यालय परिसर पहुंची. जहां पर मुख्य डाक घर के सामने तुषार भारतीय समर्थकों द्वारा जबर्दस्त शक्ति प्रदर्शन किया गया. जिसके उपरान्त तुषार भारतीय अपने चुनिंदा समर्थकों के साथ अपना नामांकन दायर करने हेतु तहसीलदार कार्यालय में पहुंचे और उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दायर किया.
नामांकन पेश करने के बाद तहसील कार्यालय से बाहर निकले भाजपा नेता व निर्दलीय प्रत्याशी तुषार भारतीय ने कहा कि, वे भले ही निर्दलीय प्रत्याशी है, लेकिन अनदेखी व अन्याय का शिकार रहने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के आक्रोष का नेतृत्व कर रहे है. साथ ही तुषार भारतीय कास यह भी कहना रहा कि, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र को अपनी सावकारी का शिकार बनाने वाले लोग हर चुनाव में किसी न किसी पार्टी का सहारा लेकर मैदान में उतरते रहे. इससे पहले कांग्रेस व राकांपा का साथ लिया गया था. वहीं अब भाजपा का साथ लिया जा रहा है. लेकिन ऐसे लोगों को अब बडनेरा क्षेत्र की जनता घर पर भेजने का काम करेगी. जिसके चलते बडनेरा को सावकारी वाले नेताओं से मुक्ति मिलेगी. साथ ही बडनेरा में नया विकास पर्व शुरु होगा.

* ‘आयाराम’ को आखिर कब तक बर्दाश्त करें
वहीं इस समय भाजपा नेता तुषार भारतीय की पत्नी प्रिया भारतीय ने अपने पति के समर्थन में उतरते हुए कहा कि, तुषार भारतीय जैसे समर्पित कार्यकर्ता द्वारा विगत 30-40 वर्षों से भाजपा का काम किया जा रहा है और ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये संषर्घों की बदौलत आज अमरावती शहर सहित जिले में पार्टी मजबूत हुई है, लेकिन पार्टी द्वारा अपने समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हुए ‘आयाराम-गयाराम’ जैसे लोगों को सिर पर बिठाया जा रहा है. जिससे पार्टी के पुराने व निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है. इससे आखिर कब तक बर्दाश्त किया जाये, यह सोचकर अपने हक व अधिकार की लडाई लडने हेतु आज भाजपा के सभी पुराने व निष्ठावान कार्यकर्ता एकजूट होकर तुषार भारतीय के समर्थन में आये है. जिनके उत्साह को देखते हुए कहा जा सकता है कि, इस बार बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में बडा बदलाव होने जा रहा है.

Related Articles

Back to top button