अवैध शराब विक्रेता के यहां छापा मारने गए अधिकारी व जवानों के साथ मारपीट
घर में कैद कर दी जान से मारने की धमकी
* मंगरुल दस्तगीर थाना क्षेत्र के पेठरघुनाथपुर ग्राम की घटना
अमरावती/दि.16- घर से अवैध शराब की बिक्री करने की जानकारी मिलने पर मंगरुल दस्तगीर पुलिस स्टेशन का दल छापा मारने पेठरघुनाथपुर पहुंचा तब अवैध शराब विक्रेता ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर पीएसआई और पुलिस जवानों की वर्दी पर हाथ डालकर उनसे मारपीट की और इतना ही नहीं, बल्कि घर में कैद कर रखा. पुलिस के दल ने घर से दो पेटी अवैध शराब जब्त कर तीनों आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक पेठरघुनाथपुर ग्राम निवासी सुभाष गणपत जयसिंगपुरे (50) नामक व्यक्ति अपने घर से देशी शराब की अवैध रुप से बिक्री करता है, ऐसी जानकारी मंगरुल दस्तगीर के उपनिरीक्षक विनोद वासेकर को मिली थी. इस जानकारी के आधार पर वह पुलिस जवान संदीप पाटिल, जीवन लांडगे और महिला सिपाही योगिनी मारोडकर के साथ संबंधित पर कार्रवाई करने के लिए पेठरघुनाथपुर पहुंचे. पुलिस के दल के पहुंचते ही सुभाष जयसिंगपुरे ने उन्हें अपने घर की तलाशी लेने से रोका. इस बात पर से उनमें विवाद हो गया. इस विवाद के चलते पीएसआई विनोद वासेकर की वर्दी पर हाथ डालकर धक्कामुक्की कर मारपीट शुरु कर दी. तब पुलिस जवान संदीप पाटिल बीचबचाव करने गए तब उसके साथ भी सुभाष ने मारपीट की. इस मारपीट के दौरान सुभाष की पत्नी ने महिला सिपाही से गालीगलौच कर उसके बाल खींचे और बेटे चेतन जयसिंगपुरे ने पुलिस स्टॉफ के साथ गुंडागर्दी शुरु कर दी और जीवन लांडगे नामक पुलिस कर्मचारी की कॉलर पकडकर उन्हें खींचा. पश्चात पूरी स्टॉफ को घर में कैद कर दिया. तब पुलिस दल ने दरवाजा तोडकर घर की तलाशी ली तब घर से दो देशी शराब के बक्से बरामद हुए. जिसकी कीमत 7 हजार 680 रुपए बताई जाती है. अवैध शराब का माल जब्त कर पुलिस दल घर के बाहर निकला तब जयसिंग परिवार ने उनके साथ अश्लील गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी. पीएसआई विनोद वासेकर की शिकायत पर मंगरुल दस्तगीर पुलिस ने सुभाष जयसिंगपुरे, उसकी पत्नी और बेटे चेतन जयसिंगपुरे के खिलाफ धारा 353, 332, 342, 186, 189, 294, 34 और 65 (ई) मुंबई पुलिस कानून के तहत मामला दर्ज किया है.