अमरावतीमहाराष्ट्र

हेट स्पीच देने वाले राणे पर करे मामला दर्ज

प्रदेश सचिव अ. नाजीम के नेतृत्व ने नागपुरी गेट थाने में की शिकायत

अमरावती/दि.3– गत 29 सितंबर को परतवाडा शहर में बाईक रैली निकाल कर मंच से अल्पसंख्यक समाज की भावना को दुखाने वाली हेट स्पीच करने वाले नितेश राणे पर कडी कार्रवाई की मांग एमआईएम प्रदेश महासचिव अब्दुल नाजीम के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम नागपुरी गेट थाने में पहुंचकर यहां के थानेदार से की हैं.
मंगलवार को अब्दुल नाजीम के नेतृत्व में पार्टी के दर्जनोें कार्यकर्ता नागपुरी गेट थाने पहुंचकर थानेदार हनुमंत उरलागोंडेवार से मुलाकात कर निवेदन सौंपा. निवेदन के माध्यम से बताया गया कि परतवाडा में भाजपा नेता नितेश राणे व्दारा अल्पसंख्यक समाज की भावना को दुखाने वाले भाषण किए गए. जिसके कारण जिले का माहौल और बिगड सकता हैं. निवेदन में यह भी कहा गया कि राणे का भाषण हेट स्पीच की श्रेणी में आता हैं. दो समाजों मे व्देष फैलाने वाला भाषण कॉग्नीजेबल अफेंस में आता हैं. इस लिए राणे को गिरफ्तार कर कडी कार्रवाई की मांग इस समय की गई. निवेदन देते समय अ. नाजीम के साथ शहर अध्यक्ष सलाऊद्दीन खान, महासचिव अब्दुल हमीद, मो. इकबाल, इजिं. जकी अहमद, अब्दुल राजीक, अहेमद शाह, शेख नौशाद, जाकिर खान सहित दर्जनोें कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button