
* सांसद वानखडे पहुंचे एसपी के पास
अमरावती/ दि.21 – जिले के सांसद बलवत वानखडे और पूर्व विधायक यशोमती ठाकुर ने तिवसा थाना अंतर्गत गुरूदेव नगर- शेंदोला बायपास के सडक हादसे में मृत जीतेन्द्र अलसपुरे की मृत्यु हेतु सरकार के राष्ट्रीय महामार्ग प्रााधिकरण प्रबंधक एवं ठेकेदार डी.एस. ई.पी. एल कंपनी के विरूध्द अपराध दर्ज करने की मांग जिला पुलिस अधीक्षक से की् दोनों नेता आज अलसपुरे परिवार के सदस्यों के संग एसपी ऑफीस धमके थे. कांग्रेस के अन्य लीडरान और पदाधिकारी भी उनके संग थे.
एसपी के पास जीतेन्द्र अलसपुर के भाई सुरेंद्र की शिकायत की कॉपी देते हुए कांग्रेस नेताओं ने मांग पूरी न होने पर तीव्र आंदोलन का इशारा दिया. जीतेन्द्र की गत 15 अप्रैल को सडक दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु हो गई थी. इस मामले में तिवसा पुलिस ने महिंद्रा बोलेेरो वाहन चालक और अन्य वाहन ट्रक चालक के विरूध्द अपराध दर्ज किया है. सुरेंद्र अलसपुर ने शिकायत में कहा कि शेंदोला- गुरूदेव नगर बायपास का काम हाईवे प्राधिकरण में डीएसईपीएल को दिया है. नागपुर की कंपनी ने इस बारे में सूचना फलक, दिशादर्शक नहीं लगाने के कारण वहां दुर्घटना होने की आशंका बढी है. बल्कि जीतेंद्र अलसपूरे की इसी कारण जान चली गई.् नामदेव ठाकरे जख्मी हो गये. अलसपुरे ने हाईवे प्राधिकरण और ठेका कंपनी संचालक पर दोष मढते हुए अपराध दर्ज करने की मांग की है. उनकी मांग का कांग्रेस सांसद बलवंत वानखडे ने समर्थन किया. वानखडे यह शिकायत लेकर एसपी ऑफीस पहुंचे थे.