अमरावती

जगताप सहित २१ नेताओं पर अपराध दर्ज करें

पूर्व कृषिमंत्री डॉ. अनिल बोंडे की सरकार से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री तथा भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने रविवार को मुंबई कांग्रेस के उत्तर मुंबई जिला की ओर से पेट्रोल,डीजल व घरेलू गैस की बढती किमतो ंको लेकर आंदोलन किया गया था.जिसका नेतत्व मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप सहित २१ कांगे्रस नेता कर रहे थे. इस आंदोलन में बैल गाडी पलट जाने के पश्चात बैलों को चोट आयी . इस मामले मे कांगे्रस अध्यक्ष भाई जगताप सहित सभी २१ कांगे्रस नेताओं पर अपराध दर्ज करें ऐसी मांग की गई.
पूर्व कृषिमंत्री तथा भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने बताया कि आंदोलन के दौरान बैल गाडी पलट जाने की वजह से बैलों को चोट आयी थी जिसमें उपचार का खर्च बैल गाडी मालिक को दिया जाए, बैल गाडी पर क्षमता से अधिक लोग सवार होने ेपर बैलगाडी पलट गई और बैलों को चोटे आयी. कांगे्रस के नेता अपने निजी स्वार्थ के लिए बेजुबान जानवरों को भी तकलीफ दे रहे है. ऐसे में उनके खिलाफ मामला दर्ज होना ही चाहिए ऐसा डॉ. बोंडे ने कहा. वहीं दूसरी ओर जीवदया एनिमल वेलफेयर संगठना ने भी मुंबई के एटॉपहील पुलिस स्टेशन में भाई जगताप के खिलाफ शिकायत दर्ज की और संगठना ने भी जगताप के खिलाफ कार्रवाई करने व मामला दर्ज करवाने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button