अमरावतीविदर्भ

फायनान्स कंपनी के खिलाफ अपराध दर्ज करे

कोरोना (Corona) महामारी में जोरजबर्दस्ती वसूली करने का आरोप

  • युवा स्वाभिमान पार्टी व्दारा जिलाधिकारी को ज्ञापन

अमरावती कोरोना महामारी की ऐसी बिकट स्थिति में संचारबंदी लागू है. इसके बाद भी बजाज फायनान्स ने रिजर्व बैंक के नियम व सूचनाओं पर ध्यान न देते हुए लोगों ने जोरजबर्दस्ती वसूली शुरु की है, ऐसा आरोप लगाते हुए बजाज फायनान्स कंपनी के खिलाफ फौेजदारी के तहत अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर युवा स्वाभिमान पार्टी व्दारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.

पिछले ६ माह से कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. इससे पहले बेरोजगारों ने उद्योग व अन्य कामों के लिए विभिन्न फायनान्स कंपनियों से कर्ज लेकर अपना उद्योग व्यवसाय शुरु किया है. मगर कोरोना की वजह से कामकाज ठप्प होने के कारण किश्त भर पाना दुभर हो गया है. ऐसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने किसी भी नागरिक से किसी भी प्रकार की वसूली सख्ती के साथ नहीं करने के आदेश दिए है. मगर बजाज फायनान्स कंपनी ने सरकारी नियमों को न मानते हुए जोरजबर्दस्ती वसूली शुरु की है. ग्राहकों को धमकिया दी जाती है. इस बारे में विधायक रवि राणा के युवा स्वाभिमान पार्टी को कई शिकायतें मिली. इस बात को गंभीरता से लेते हुए इस तरह की वसूली बंद कराकर उच्च स्तरीय जांच कराये तथा संबंधितों के खिलाफ फौजदारी के तहत अपराध दर्ज कराये. आगामी ४ दिनों के अंदर नागरिकों को न्याय दिलाए अन्यथा तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी देते समय निलेश भेंडे, पराग चिमोटे, रवि अडोकार, सद्दाम हुसैन, राहुल काले, अनुप खडसे, अंकुश मेश्राम, शुभम उंबरकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button