अमरावती

झूठी शिकायत देने वाले के खिलाफ अपराध दर्ज करे

दर्यापुर तहसील के अब्दुल जमील ने एसपी से की शिकायत

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – दर्यापुर तहसील के उपराई निवासी मुश्ताक खां अतुल्ला खां ने बेवजह दुश्मनी निकालने के इरादे से अब्दुल जमील अब्दुल जलील (३०, उपराई) के खिलाफ झूठी शिकायत दी है. झूठी शिकायत दर्ज कराने वाले मुश्ताक खां के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग को लेकर अब्दुल जमील ने ग्रामीण पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंपा. अब्दुल जमील ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि उसका प्लास्टिक सामग्रियों का छोटासा व्यवसाय है, वह गांव-गांव जाकर बेचता है, छोटा व्यवसाय होने के कारण किसी को माल उधार नहीं देता, मगर मुश्ताक खां ने १२ कुर्सियां उधार मांगी तब अब्दुल जमील ने उधार देने से इंकार किया, इस बात से चिडकर मुश्ताक खां ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. जब घर वापस लौटे तो उन्हें शरीफ खान का फोन आया कि उसके पिता अशफाक खां व मुश्ताक खां के बीच हातापाई हुई. उनके पिता घायल हो गए, उन्हें अमरावती जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, यह सुनकर वे इर्विन अस्पताल देखने गए तब शरीफ खां ने बताया कि मुश्ताक खां ने उसके पिता के खिलाफ बेवजह शिकायत दर्ज करायी है. इसलिए दर्ज अपराध हटाकर मुश्ताक खां के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग अब्दुल जमील ने ज्ञापन के माध्यम से की है.

Related Articles

Back to top button