अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नवनीत राणा पर फौजदारी मामला दर्ज करें

कांग्रेस के प्रदेश सचिव किशोर बोरकर ने राजापेठ थाने में की शिकायत

* कांग्रेस व राहुल गांधी बाबत किए विवादास्पद वक्तव्य का
अमरावती/दि. 11- भाजपा सांसद नवनीत राणा ने जहिराबाद लोकसभा क्षेत्र के संघारेड्डी में भाजपा उम्मीदवार बी.बी. पाटिल का प्रचार करते हुए पत्रकारो से की बातचीत में उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को वोट देना यानी पाकिस्तान को वोट देना है. साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद राहुल गांधी बाबत भी गलत व विवादास्पद वक्तव्य दिए जाने से उन पर फौजदारी मामला दर्ज करने की मांग कांग्रेस के प्रदेश सचिव किशोर बोरकर सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने राजापेठ थाने में दी गई शिकायत में की है.
शिकायत में कहा गया है कि, कांग्रेस पार्टी यह 125 वर्ष पुरानी राष्ट्रीय पार्टी है. साथ ही पाकिस्तान यह अलग देश रहने से उस देश का नाम कांग्रेस के साथ जोडकर कांग्रेस पार्टी की छबि खराब की जा रही है. नवनीत राणा का यह वक्तव्य काफी विवादास्पद है. भारत देश के संविधान में लोकतंत्र के लिए नियुक्त की चुनाव आयोग समिति द्वारा बहाल किए मतदान की चुनाव प्रक्रिया में जातीय धर्म व अन्य देश बाबत की मर्यादा निश्चित की है. लेकिन अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए तथा चर्चा में रहने के लिए नवनीत राणा ने देश के मतदाताओं का अपमान किया है. वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में सांसद नवनीत राणा ने अमरावती जिले से कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन में चुनाव लडा था और वर्ष 2019 का चुनाव व जीती थी. तब कांग्रेस पार्टी का क्यों सहयोग लिया. नवनीत राणा यह कांग्रेस पार्टी और मित्र दलो के भरोसे पर ही सांसद हुई है, वह यह न भूलें. साथ ही उन्होंने 5 लाख 35 हजार मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है. इस कारण उन्हें इस तरह का वक्तव्य करने का नैतिक अधिकार नहीं है. देश व महाराष्ट्र राज्य तथा अमरावती जिले की कानून व सुव्यवस्था रखने की दृष्टि से सांसद नवनीत राणा द्वारा किए गए गंभीर वक्तव्य बाबत उन पर देशद्रोह का व फौजदारी मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग शिकायत में की गई है. ज्ञापन सौंपनेवालो में किशोर बोरकर के अलावा पूर्व पार्षद मुन्ना राठोड, समीर जवंजाल, वैभव देशमुख सहित अन्यो का समावेश था.

Related Articles

Back to top button