अमरावतीमहाराष्ट्र

मोबाइल चोरी होने पर दर्ज करें पुलिस में शिकायत

शिकायत के बाद ही पुलिस खोज सकती है आरोपी

* गत वर्ष पूरे वर्ष में 61 मोबाइल चोरी
अमरावती /दि. 20– मोबाइल चोरी का प्रमाण दिनोदिन बढता जा रहा है. मोबाइल चोरी होने के बाद आगे क्या करना यह अनेक लोगों को पता नहीं हैं. चोरी हुआ मोबाइल नहीं मिलेगा, ऐसा अनेकों को लगता है. कुछ आवश्यक प्रक्रिया करने के बाद वह मोबाइल मिल सकता है. इस कारण सबसे पहले शिकायत करना आवश्यक है. शिकायत करने के बाद मोबाइल मिल सकता है. वर्ष 2023 में अमरावती पुलिस ने 22.49 लाख रुपए के मोबाइल खोजकर उनके मालिकों को लौटाए. जबकि वर्ष 2024 में भी 21 लाख 83 हजार 900 रुपए मूल्य का मोबाइल मूल मालिकों लौटाने में शहर पुलिस सफल रही है.
नागरिकों का मोबाइल गूम हो जाता है अथवा चोरी होता तो वह कैसे वापस प्राप्त करना इस बात की अनेक नागरिकों को जानकारी नहीं रहती है. अब साईबर सेल ने मोबाइल लौटाने का काम आसान किया है. इस कारण मोबाईल गूम हुआ अथवा चोरी हुआ तो कुछ प्रक्रिया पूर्ण कर वह हासिल किया जा सकता है. साईबर सेल ने हजारों लोगों को इस तरीके से मोबाइल लौटाकर दिया है. इस कारण हर नागरिक चोरी हुआ मोबाइल काफी आसान तरीके से वह प्राप्त कर सकते है. इसके लिए बहुत ज्यादा भागदौड की आवश्यकता नहीं है. केवल पुलिस में शिकायत दर्ज करने से कुछ नहीं होगा. बल्कि उसे ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट करना होगा. अमरावती शहर आयुक्तालय की साईबर पुलिस मोबाइल थेफ्ट की जांच करती है.

* एक साल में शहर से 61 मोबाइल चोरी
आयुक्तालय थाना क्षेत्र में आनेवाले 10 थाना क्षेत्र से वर्ष 2024 में कुल 61 मोबाइल चोरी हुए और कुछ मोबाइल गूम होने की भी शिकायत दर्ज है.

* मोबाइल चोरी होने के बाद क्या करें?
मोबाइल चोरी अथवा गूम हुआ तो समीप के पुलिस स्टेशन पहुंचकर उसकी शिकायत दर्ज करें. इसके लिए पुलिस स्टेशन में आईएमईआई नंबर सहित शिकायत दर्ज करें.

* सिमकार्ड ब्लॉक करें
गूम हुए मोबाइल का सिमकार्ड ब्लॉक करें. फिर उसी नंबर का नया सिमकार्ड ले. इस कारण यह नंबर उएखठ पर दर्ज होगा.

* ऑनलाइन शिकायत
मोबाइल चोरी हुआ तो पुलिस के पोर्टल पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है. वैसी सुविधा उपलब्ध कर दी गई है. इसके लिए सर्वप्रथम https://ceir.gov.in/Home/index.jsp इस वेबसाइट पर जाना पडेगा. इस वेबसाइट पर साइन करें

* आईएमईआय ब्लॉक करें
फोन चोरी हुआ अथवा गूम हुआ तो नागरिक घर बैठकर आईएमईआई नंबर के माध्यम से उसे ब्लॉक कर सकते है. साथ ही वह इस लोकेशन में है यह भी ट्रैक कर सकते है.

* इस वर्ष में कितने मोबाइल चोरी
वर्ष                मोबाइल चोरी            घटना उजागर
2022                 71                          13
2023                 82                          31
2024                 61                          07

* शिकायत अवश्य दर्ज करें
गत वर्ष कुल 21.83 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल खोजकर मूल मालिकों को लौटाए गए. मोबाइल गूम होने पर तत्काल समीप के पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करे. नागरिक ऑनलाइन भी मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज कर सकते है. साईबर पुलिस ने ऐसे अनेक घटनाओं को उजागर किया है.
– नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस आयुक्त, अमरावती.

Back to top button