अमरावती

वराई वसूली करने वालों पर एफआईआर दर्ज करें

मोटर मालिक असो. के पदाधिकारियों ने संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.2 – अकोला से पहुंचे मोटर मालिक असोसिएशन के पदाधिकारियों ने संभागीय आयुक्त को संपूर्ण अकोला में वराई बंद करने संबंधी महाराष्ट्र सरकार व्दारा लिए गए निर्णयों के आधार पर व राज्य कामगार आयुक्त के दिए निर्देश पर एफआईआर दर्ज करने की मांग का ज्ञापन सौंपा.
अमरावती जिला मोटर मालिक माल यातायात असो. देश में सबसे पहले वराई बंद करने के लिए आवाज उठाने वाला पहला संगठन है. जिसने महाराष्ट्र सरकार को बरसों से चली आ रही जबरन, गैर वाजबी, अवैध वसूली, मोटर मालिक पर घोर अन्यायकारक कुप्रथा को बंद करने के लिए प्रेरित कर सभी मुद्दों पर आधारित कार्यवाही करने को बाध्य किया. महाराष्ट्र सरकार व्दारा वराई की कुप्रथा को समाप्त करने वाले अध्यादेश को जारी कर, कामगार आयुक्त, माथाड़ी कामगार यूनियन को उचित कार्रवाई के साथ संपूर्ण महाराष्ट्र पुलिस प्रशासन को वराई की अवैध वसूली करने वालोेंं पर कार्यवाही करने व अपराध दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए. अकोला पुलिस प्रशासन व्दारा महाराष्ट्र सरकार व्दारा पारित निर्णय की अवहेलना की गई जिसकी शिकायत दर्ज करने हेतु विभागीय आयुक्त पियूष सिंह को योग्य निर्देश देदने व पुलिस प्रशासन व्दारा अकोला के सभी थानों में अवैध वराई वसूली करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई करने संबंधी आशय का ज्ञापन सौंपा गया.
निवेदन देते समय अमरावती जिला मोटर मालिक माल वाहतुक असोसिएशन के अध्यक्ष मेराज खान पठान, मुहम्मद अफसर, शकील अहमद, मोटर चालक मालक असो. के अध्यक्ष हाजी जकीउल्लाह, शकील अहमद,जी.एम.अली सहित अकोला के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button