अमरावतीमहाराष्ट्र

‘भर दे रे श्याम झोली भर दे…’

दर्यापुर में बाबा रामदेव का भव्य जम्मा जागरण

* मनमोहन जाजू ने दी प्रस्तुति
अमरावती /दि.25– दर्यापुर के माहेश्वरी भवन में गत रात राठी परिवार द्वारा आयोजित जम्मा जागरण में भगवान श्री रामदेव बाबा की भक्ति सरिता से सभी सराबोर हो गये. बाबा की प्रेरक जीवनी अमरावती के जसगायक मनमोहन जाजू और उनके साथियों ने प्रस्तुत की. प्रत्येक भजन और बाबा के चमत्कारी परचो के बखान से उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे. अनेक श्रद्धालुओं ने थिरककर आनंद व्यक्त किया. उल्लेखनीय है कि, मनमोहन जाजू ने अपने आप को भगवान श्री रामदेव बाबा की भक्ति हेतु समर्पित कर दिया है. वे श्रीरामदेव बाबा भक्तगण मंडल से दशकों से जुडे हैं.
24 जनवरी का आयोजन दर्यापुर के राधेश्याम मोहनलाल राठी एवं मंगला घनश्याम राठी परिवार ने किया था. जाजू और उनके संगीत साथियों ने उपस्थित भाविकों को सभी 24 परचों के बखान सहित बाबा के कई नये भजनों से रिझाया. उनमें रामाधनिया आओ बाबा आओ पधारो म्हारे आंगनिया, भर दे रे श्याम झोली भर दे…, भगत थाने आज बुलावे हे…., ढोल बजाओ शादी रो शुभ दिन आयो, हरजी ने दर्शन दे गयो रे दाढी मूछ वालो बाबो…, अजमल जी रा लाला…. सहित अनेक लोकप्रिय तथा नये भजनों का समावेश रहा. घंटों सभी भाविक जम्मा जागरण का आनंद लेते रहे. सांची ज्योत में आहूति देने के लिए भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मनमोहन जाजू को कोरस पर महेश शर्मा और संगीत वाद्यों पर हितेश माहुलकर, पुरुषोत्तम लोखंडे और विवेक बसेरिया ने साथ दी. पौराहित्य जुगल पाण्डेय ने किया.

Back to top button